6,6,6,6,4,4,4..., जिसे शिखर धवन ने नहीं समझा प्लेइंग-XI के लायक, उसी रजत पाटीदार ने तूफ़ानी अंदाज से 11 गेंदों में ठोके 62 रन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rajat Patidar - SMAT 2022

शिखर धवन की कप्तानी में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की मौचों की सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 युवा बल्लेबाज पाटीदार का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. 16 अक्टूबर को राजकोट में Madhya Pradesh vs Railways के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर रजत पाटीदार ने 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर तहलता मचा दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका रन बनाने का सिलसिला लगातार जारी है. उसके इस शानदार प्रदर्शन के लिए फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Rajat Patidar का बल्ला उगल रहा है आग

Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं. उन्होंने अपनी तूफानी पारी के दम फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. राजकोट में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में  रेल्वे के खिलाफ 200 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 92 रन ठोक डाले. हालांकि वो 8 रनों से अपना शतक जमाने से चूक गए. इस दौरान उनकी इस विस्फोटक पारी में 9 छक्के और 2 चौके देखने को मिले. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश 5 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

टीम इंडिया के लिए ठोक रहे हैं दावेदारी

Rajat Patidar- Virat Kohli

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की मौचो की सीरीज खेली गई. जिसमें 15 सदस्यीय दल में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को शामिल किया गया था. हालांकि इस सीरीज को टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी 2-1 से जीत लिया था. उसके बावजूद उन्हें तीसरे वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं दिया.

हालांकि रजत जिस तरह से घरेलू टूनामेंट रन बना रहे हैं, उन्हें ज्यादा समय तक टीम इंडिया से बाहर नहीं रखा जा सकता है. क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 67 रन ठोके थे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 6 चौके देखने को मिले. इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राईक रेट लगभग 200 का रहा. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन को देखने उन्हें जल्द ही नीली जर्सी में खेलता हुआ देखा जा सकता है.

Rajat Patidar Syed Mushtaq Ali Trophy 2022