घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में राउंड-2 ग्रुप-A में Madhya Pradesh vs Mumbai के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि मध्य प्रदेश की शुरूआत काफी खराब रही, क्योंकि चंचल राठौर (10) शुभम शर्मा (19) बनाकर चलते बने. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक डाला. हालांकि शिखर धवन की कप्तानी में अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हे वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी का रन बनाने का सिलसिला जारी है.
Rajat Patidar ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी
दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को तूफानी पारी खेलने के लिए जाना जाता है. उन्होंने आईपीएल के दौरान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिनों में एक अलग ही पहचान बनाई है. इन भारत में खेली जा रही घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali 2022) में पाटीदार का आक्रामक अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 67 रन ठोक डाले इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 6 चौके देखने को मिले. इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राईक रेट लगभग 200 का रहा.
Well played, Rajat Patidar - 67 runs from 35 balls against Mumbai in Syed Mushtaq Ali 2022. pic.twitter.com/CQl9vtiqNA
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2022
धवन की कप्तानी में नहीं मिला डेब्यू का मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की मौचो की सीरीज खेली गई. जिसमें 15 सदस्यीय दल में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को शामिल किया गया था. हालांकि इस सीरीज को टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी 2-1 से जीत लिया. इस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला.
वहीं तीसरे औरआखिरी मुकाबले में कयास लगाए जा रहे थे कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हिस्सा लिया. जहां उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेल कर बता दिया कि उन्हें लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से नहीं रोका जा सकता है.