6,6,6,6,4,4,4... रजत पाटीदार ने अंग्रेजों की उड़ाई धज्जियां, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6,6,6,6,4,4,4... Rajat Patidar ने अंग्रेजों की उड़ाई धज्जियां, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए दो दिवसीय अभ्यास मैच में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है। इस मैच में टीम इंडिया ए का दबदबा देखने को मिला। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन  प्रदर्शन किया। रजत पाटीदार ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। टेस्ट क्रिकेट में तेजतर्रार बल्लेबाजी कर उन्होंने (Rajat Patidar) शानदार शतक जड़ा।

Rajat Patidar ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़ा शतक

Rajat Patidar

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ए और इंग्लैंड लायन्स के बीच दो दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जॉश बोहैनन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम 51.1 ओवर में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ऐसे में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाला और धमाकेदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए उन्होंने शतक जड़ा। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 131 गेंदों में शतक जड़ा। हालांकि, इसके बाद 141 गेंदों में 111 रन की पारी खेलकर पवेलीयन लौट गए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ऐसा रहा मैच का हाल 

Rajat Patidar

मैच की बात की जाए तो 12 जनवरी को पहले दिन का खेल खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। पहले गेंदबाजी में टीम इंडिया ने बवाल काट दिया और फिर शानदार बल्लेबाजी कर मेहमान टीम की मुश्किलों को बढ़ाया। इंग्लैंड लायन्स के लिए डैन माउज़ली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 66 गेंदों में 60 रन की पारी खेली।

उनके अलावा ओली रोबिसन ने 45 रन, किटन जेनिगस ने 25 रन, एलेक्स लीस ने 35 रन और जेम्स कॉल्स ने 20 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। भारत के लिए मानव सुथर ने तीन और आकाश दीप ने दो विकेट झटकाई। विधवत कावेरप्पा, तुषार देशपांडे और पुलकित नारंग एक-एक विकेट ले सके। न्यूज़ लिखे जाने तक भारत 53.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 257 रन बना चुकी है। इसी के साथ उसने 24 रन से बढ़त भी कर ली। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

england lions india a vs england lions Rajat Patidar Team India A