"मैंने रोहित शर्मा से सिखा है.." टीम इंडिया में मौका मिलने पर भावुक हुए रजत पाटीदार, भावुक कर देने वाला VIDEO हुआ वायरल

Published - 01 Feb 2024, 09:04 AM

"मैंने रोहित शर्मा से सिखा है.." टीम इंडिया में मौका मिलने पर भावुक हुए रजत पाटीदार, भावुक कर देने व...

Rajat Patidar : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. अब तक सीरीज़ में मेहमान टीम 1-0 से आगे हैं. सीरीज़ का दूसरा मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा. हालांकि पहले मैच के बाद टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे थे. अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर हो चुके थे. वहीं सीरीज़ से पहले विराट कोहली ने भी अपना नाम वापिस ले लिया था, जिसके बाद रजत पाटिदार को भारतीय स्क्वाड में मौका मिला था. हालांकि अब उन्होंने बीसीसीआई द्वारा साझा की गई वीडियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.

रजत के अलावा इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

दरअसल पहले मैच में रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर होना पड़ा. फिलहाल वे उपचार के लिए एनसीए पहुंच गए हैं. वहीं केएल राहुल भी अपनी पैर के दर्द की वजह से दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में वाशिंगटन सुंदर, सौरव कुमार और सरफराज़ खान को भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर रजत ने टीम इंडिया में शामिल होने के बाद एक वीडियों में बात-चीत की है, जिसमें वे रोहित और विराट की तारीफ कर रहे हैं.

भारत के लिए टेस्ट खेलना गर्व की बात-Rajat Patidar

टीम इंडिया में शामिल होने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बीसीसीआई द्वारा साझा की गई वीडियो में बात-चीत की, जिसमें देखा जा सकता है कि पाटीदार अपनी इंजरी की समस्या से जूड़ी जानकारियां साझा कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे रोहित शर्मा से भी अपनी बल्लेबाज़ी के लोकर बात कर रहे है और रोहित भी उनसे अपना अनुभव साझा कर रहे हैं. रजत के मुताबिक सीनियर खिलाड़ियों से बात करने में आत्मविश्वास बढ़ता है. इस दौरान रजत, विराट कोहली की बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ करते हैं.

यहां देखें वीडियो-

मिल सकता है डेब्यू

रजत पाटीदार को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया था, जहां पर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला. इस सीरीज़ के बाद वे इंडिया A के लिए खेल रहे थे, जहां पर उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रनों की शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया था. ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: संजू कप्तान, मुशीर खान-रियान पराग को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma Ind vs Eng Rajat Patidar