6,6,4,4,4,4,4... दलीप ट्रॉफी के फाइनल में गरजे रजत पाटीदार, गेंदबाजों की धोबी की तरह कुटाई कर ठोका शतक
Published - 12 Sep 2025, 05:14 PM | Updated - 12 Sep 2025, 05:30 PM

Table of Contents
Rajat Patidar : रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इन दिनों घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक हर जगह अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार शतक लगाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह लंबे फॉर्मेट में भी बड़े खिलाड़ी हैं।
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। पाटीदार (Rajat Patidar) की खासियत यह है कि वह दबाव की परिस्थितियों में भी तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। 32 साल की उम्र में उनका आत्मविश्वास और अनुभव दोनों ही झलकते हैं। अब उनके लगातार रन बनाने से चयनकर्ताओं पर भी दबाव बढ़ने लगा है कि उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका दिया जाए।
फाइनल में Rajat Patidar की धमाकेदार बल्लेबाज़ी
दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ ज़ोन के खिलाफ खेलते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने केवल 112 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 15वां शतक रहा। उनकी इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने ना केवल तेजी से रन बनाए बल्कि टीम की पारी को मज़बूत आधार भी दिया।
मैच में शुरुआती साझेदारी के बाद सेंट्रल जोन टीम थोड़ी मुश्किल में आ गई थी। दानिश मालेवार और अक्षय वाडकर ने अच्छी नींव रखी, लेकिन अक्षय के आउट होते ही दबाव बढ़ गया। इसके बाद शुभमन शर्मा भी सस्ते में लौट गए। ऐसे हालात में जब टीम को एक ठोस पारी की ज़रूरत थी, रजत पाटीदार क्रीज़ पर आए और उन्होंने खेल की दिशा ही बदल दी।
टीम को संभाला और शतक जड़ा
पाटीदार ने पहले तो मालेवार के साथ धैर्यपूर्वक साझेदारी निभाई और फिर उनके आउट होने के बाद यश राठौड़ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी खड़ी कर दी। इस दौरान उन्होंने शॉट सिलेक्शन में परिपक्वता दिखाई और गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा।
जैसे ही उन्होंने शतक पूरा किया, दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। हालांकि शतक लगाने के तुरंत बाद वो गुरजपनीत सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए। फिर भी उनकी यह पारी टीम को मजबूत स्थिति में ले आई।
💯 for Rajat Patidar! 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 25, 2022
What a cracking knock this has been from the Madhya Pradesh right-handed batter in the #RanjiTrophy #Final! 👍 👍 @Paytm | #MPvMUM
Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/cftACdqt8T
दलीप ट्रॉफी में Rajat Patidar का गजब की फॉर्म
इस पूरे टूर्नामेंट में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने केवल चार पारियों में 369 रन बना डाले हैं। रन बनाने की यह भूख उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग करती है। वह अभी तक दलीप ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।
- 125(96) in Quarter Final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2025
- 66(72) in Quarter Final.
- 77(84) in Semi Final.
- 101(115) in Final.
RAJAT PATIDAR DESERVES A STANDING OVATION FOR HIS PERFORMANCE IN DULEEP TROPHY 🫡 pic.twitter.com/XfzntxxoX9
Rajat Patidar का इंटरनेशनल करियर में अब तक संघर्ष
हालांकि घरेलू क्रिकेट में वह जिस तरह चमकते रहे हैं, वैसी सफलता उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिल पाई। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में वह केवल 63 रन ही बना सके। वनडे में भी मौका मिलने पर उन्होंने 22 रन बनाए। ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा।
लेकिन क्रिकेट का इतिहास गवाह है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया के दरवाजे दोबारा खुलते ही हैं। रजत पाटीदार की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता भी उन पर एक बार फिर भरोसा जताने से पीछे नहीं हटेंगे।
32 की उम्र में करियर का नया मोड़
रजत पाटीदार 32 साल के हैं और इस उम्र में ज्यादातर खिलाड़ी अपने अनुभव और तकनीक से बल्ले से निखार लाते हैं। यही वजह है कि अभी भी उनके पास वापसी का बड़ा मौका है। घरेलू टूर्नामेंट्स में अगर वह इसी तरह रन बनाते रहे तो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह पक्की हो सकती है।
पाटीदार की पारी से बढ़ी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें
रजत पाटीदार की दलीप ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन पारियां इस बात का सबूत हैं कि भारतीय क्रिकेट में अभी भी ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं जो मौके का इंतजार कर रहे हैं। उनकी इस फॉर्म ने यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें सही समय पर मौका मिले तो वह इंटरनेशनल स्तर पर भी कमाल दिखा सकते हैं।
उनकी यह पारी न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता है बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक बड़ी उम्मीद है। आने वाले समय में चयनकर्ताओं की नज़रें उन पर जरूर रहेंगी और फैंस को भी यह उम्मीद है कि रजत पाटीदार एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया का फैन हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, अपनी ही टीम के खिलाफ दिया ऐसा बयान, पाक फैंस को लगेगी मिर्ची