भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। बीते सोमवार को बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि पूर्व कप्तान (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट मुक़ाबलों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन इस दौरान भारतीय बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट की कोई खबर नहीं दी थी। वहीं, अब विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टीम इंडिया में अनकैप्ड युवा खिलाड़ी को मौक़ा मिला है।
Virat Kohli को रिप्लेस करेगा यह ख़ूंख़ार बल्लेबाज़
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ शुरू होने में एक ही दिन का समय बचा है। वीरवार को हैदराबाद में इसका पहला मुक़ाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है, जो पिछले कुछ समय से जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहा है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में इस बल्लेबाज़ का बल्ला जमकर गरजा है। दरअसल, इंग्लैंड लायंस के साथ खेली जा रही अनाधिकृत टेस्ट सीरीज़ में अपनी बल्लेबाज़ी से तबाही मचाने वाले रजत पाटीदार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरुआती दो मुक़ाबलो के लिए चुना है।
Rajat Patidar replaces Virat Kohli in the first 2 Tests against England.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2024pic.twitter.com/6Ce1TRvFLG
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुके हैं तूफ़ानी पारी
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम वापस लेने के बाद रजत पाटीदार को उनके रिप्लेसमेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। दरअसल, बीते समय में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। इसलिए रजत पाटीदार की हालिया फ़ॉर्म को देखने के बाद ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भी उनके बल्ले ने आग उगली थी। पिछले हफ्ते उन्होंने 151 रन बनाए थे। इससे पहले रजत पाटीदार ने अभ्यास मैच में 111 रन जड़े थे। रजत पाटीदार के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 55 मैच की 93 पारियों में 4000 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू