प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बने रजत पाटीदार, LSG के हर गेंदबाज की लगाई क्लास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB vs LSG: 14 रन से जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर-2 में पहुंची RCB, हार के साथ खत्म हुआ LSG का सफर

Rajat Patidar: आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा. साथ ही अपनी टीम बैंगलोर को उस मुश्किल परिस्थिति से निकाला, जहां टीम के रनों की रफ्तार के साथ विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी था. लेकिन, जब वो क्रीज पर आए तो एलएसजी के खिलाफ पहले से ही माइंड सेट करके उतरे थे. जिसकी झलक मैदान पर साफ दिखी और प्लेऑफ में शतक जड़कर Rajat Patidar ने एक बड़ा इतिहास रच दिया.

रजत ने आईपीएल में रचा इतिहास

 Rajat Patidar scored a century against LSG in IPL playoffs

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत भी बेहद खराब रही. लेकिन, स्कोर 200 से ज्यादा का होगा ये किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी. लेकिन, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक की वजह से ये संभव हो गया. उन्होंने एलिमिनेटर मैच में अपना रौद्र रूप दिखाया और गेंदबाजों की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गेंदों को कैसे बाउंड्री और स्टेडियम के बाहर डिपॉजिट करना है इसकी समझ उनकी बल्लेबाजी में साफ दिखी.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बल्ले से लखनऊ के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया और डेथ ओवर में लंबे-लंबे शॉट जड़े. महज 49 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने शानदार शतक (101) जड़ा है. इसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं हुआ और दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर वो विरोधियों की धुनाई करते रहे.

एलिमिनेटर मैच में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने पाटीदार

 Rajat Patidar 1st uncapped player to score century in IPL playoff

पहले स्कोर बोर्ड पर लगाने उतरी शुरूआत ओवर आरसीबी के खिलाफ रहे. कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोल वहीं कोहली (25) सेट होने के बाद आउट हो गए. जबकि ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में लगा कि बैंगलोर के रनों की गाड़ी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. लेकिन, रजत पाटीदार क्रीज पर जमे हुए थे. उन्होंने अपने बल्ले का जोर दिखाया और विरोधी टीम की गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करके रख दिया.

49 गेंदों में शतक जड़ते हुए वो आईपीएल प्लेऑफ मुकाबले में ऐसा कारनामा करने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं. एलएसजी के खिलाफ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली. इस इनिंग में पाटीदार ने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े.

IPL 2022 Rajat Patidar RCB vs LSG Eliminator IPL 2022