Rajat Patidar: इग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को डेब्यू करना करने का मौका मिला. पाटीदार पहले टेस्ट में अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने बेहतरीन इंटेंट दिखाते हुए 32 रनों की पारी खेली. लेकिन, वह डिफेंट करते हुए दुर्भाग्यपूर्ण आउट हो गए. इस दौरान रजत पाटीदार ने ग्लेन मैक्सवेल ले शानदार रिवर्स स्वीप खेला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Rajat Patidar ने बेहतरीन रिवर्स स्वीप
Rajat Patidar made an excellent reverse sweep
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) डेब्यू मैच बड़ी पारी नहीं खेल सके. लेकिन उन्होंने अपनी 32 रनों की छोटी सी पारी में गजब का इंटेंट दिखाया. इस दौरान उनकी बॉड़ी लैंग्वेज ऊी काफी अच्छी दिखी. पाटीदार ने पहली पारी में 72 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनकी इस पारी में एक दौरान रिवर्स स्वीप से आया.
भारत की पारी के 58वें ओवर में पाटीदार 13 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके सामने जो रूट गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान रजत पाटीदार ने रूट की गेंद पर शानदार स्वीप खेल 4 रन बटौर लिए. उनके इस शॉट्स के बाद इंग्लिश टीम के खिलाड़ी पाटीदार का मुंह ताकते रह गए और गेंद सीमा रेखा पार चली गई. बता दें कि अकसर इस तरह के रिवर्स स्वीप ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को खेलते हुए देखा जाता है.
भारत ने पहली पारी में बनाए 336/6 रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया रोहित शर्मा 14 शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अय्यर (27), अक्षर (27) पटेल और केएल भरत (17) इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए. लेकिन, दूसरे छोर से यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) ने मोर्चा संभाले रखा. पहले दिन का खेल खत्म होने जायसावल ने नाबाद 179 रनों के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं. उनकी उस पारी में 17 चौके और 5 छक्के देखने को मिले.
यहां देखे वीडियो...
यह भी पढ़े: SA20 लीग में अकेले पूरी टीम पर भारी पड़ा यह खिलाड़ी, 42 रनों पर गिरे 6 विकेट, फिर केवल इतनी गेंदों में शतक थोक कदमों में झुकाई दुनियाँ