Rajat Patidar: आईपीएल का 15वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के लिए बहुत ही खास रहा। इस सीजन में शतकीय पारी खेल उन्होंने सबके दिल में एक अलग जगह बना ली। वहीं 27 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए दूसरे क्वालीफायर में अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने एक खास रिकॉर्ड में भी अपने नाम दर्ज कराया है और उन्होंने इस उपलब्धि के साथ ऋद्धिमान साहा और मुरली विजय को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं रजत (Rajat Patidar) के इस रिकॉर्ड के बारे में....
Rajat Patidar ने साहा-मुरली को पछाड़ बनाया एक नया रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में रजत पाटीदार ने आरसीबी के ओर से सबसे ज्यादा रन स्कोर किए। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 42 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेल 58 रन जोड़े। अपनी इस पारी के दौरान रजत ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। अपनी इसी पारी के दौरान रजत ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल पाटीदार आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बुधवार यानि 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मैच में रजत ने 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए क्वालीफायर-2 में उन्होंने अर्धशतक लगाया और ऐसे में उनके प्लेऑफ में कुल 170 रन बन गए। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और मुरली विजय के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। साहा ने 2014 में प्लेऑफ में 156 रन बनाए थे, उनके अलावा मुरली विजय ने भी 2012 में 156 रन जुटाए थे। वहीं डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में कुल 190 रन बनाए थे। इसके साथ रजत एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। रजत से पहले ऐसा करने वाले रैना थे।
Rajat Patidar इस सीजन रचा इतिहास
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रजत पाटीदार ने इस सीजन का अपना पहला शतक जड़ा। उन्होंने 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। 49 गेंदों में शतक जड़ते हुए वो आईपीएल प्लेऑफ मुकाबले में ऐसा कारनामा करने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं। उनकी इस पारी के दम पर टीम दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पहुंच गई थी, लेकिन वहाँ टीम को राजस्थान के हाथों हार का सामन करना पड़ा।