LSG vs RCB: 'मुझे नीलामी में नहीं चुना गया था…' MOM बने रजत पाटीदार का छलका दर्द

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajat Patidar statement after MOM Against LSG Eliminator

Rajat Patidar: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने रजत पाटीदार की शतकीय (112) पारी की बदौलत 14 रन से ताबड़तोड़ जीत दर्ज की.

उनकी ये पारी बेहद खास और शानदार रही. इसी के साथ ही बैंगलोर ने क्वालीफायर 2 का टिकट भी हासिल कर लिया. रजत पाटीदार (Rajat Patidar MOM) को जीत के बाद उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस सम्मान के मिलने के बाद उन्होंने काफी कुछ खुलासा किया, आइए जानते हैं.

जीत के बाद रजत को मिला MOM का अवॉर्ड

 Rajat Patidar Man Of The Match

टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने केएल राहुल की दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना सकी.

बैंगलोर को जीत दिलाने में टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अहम भूमिका निभाई. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस अवॉर्ड के मिलने के बाद युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा को लेकर बात की और बताया कि किस तरह उन्होंने एलएसजी के खिलाफ अपनी रणनीति को अंजाम दिया.

अपने प्रदर्शन को लेकर पाटीदार ने किया बड़ा खुलासा

rajat patidar post match presentation after MOM

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

"मैं गेंद प्रहार करने के बजाय टाइमिंग करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. पावरप्ले के आखिरी ओवर में जब मैं क्रुणाल पांड्या का सामना करते हुए, जिस तरह से मैनें अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, मुझे लगा कि मैं आज बड़ा स्कोर कर सकता हूं.

मेरा ध्यान मौके को भुनाने पर था और मैं सीधे बल्ले से खेलना चाहता था और मैदान पर समय बिताना चाहता था. मुझे पता है कि मेरे पास जो क्षमता है, उसके कारण मैं डॉट गेंदों का सामना करने के बाद भी दबाव में नहीं आता. मुझे नीलामी में नहीं चुना गया था. लेकिन, मैं अपने अभ्यास में शामिल था और इससे मुझे मदद मिली."

IPL 2022 Rajat Patidar RCB vs LSG Eliminator IPL 2022