भारत और ऑस्टेलिया के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी है। इसकी शुरूआत 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी प्रोग्राम के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होने वाले है। ऐसे में टीम की कमान इस मैच के लिए 29 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को सौपी गई है। इसी कड़ी में बीसीसीआई चैयरमैन जय शाह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रिप्लेसमेंट के तौर आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं।
Shreyas Iyer की जगह लेगा जय शाह का चहेता खिलाड़ी
भारतीय टीम इन दिनों मुसीबतो से घिरी हुई है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां पहले एकदिवसीय मुकाबले को डजीतने के लिए मुंबई पहुंच कर मेहनत कर रहे है। वहीं भारतीय कंट्रोल बोर्ड के चैयरमैन जय शाह श्रंयस अय्यर का रिप्लेंसमेंट ढूढ़ने में लगे हुए है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह 29 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
ये बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आईपीएल में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमुना पेश किया है। कई मौकों पर उन्हें स्क्वॉड में तो शामिल किया गया है लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से जब अय्यर बाहर हुए थे, तब भी पाटीदार को स्क्वॉड में शामिल किया गया था।
रजत पाटीदार का शानदार आईपीएल रिकॉर्ड
रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार को पिछले साल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम से जोड़ा था। वहीं उन्हेंं 2022 के आईपीएल में खेलने का मौका भी मिला था। उन्होंने इस दौरान मिले मौको का भरपूर फायदा भी उठाया। पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों खेले थे।
जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से पाटीदार ने कुल 333 रन बनाए थे। हाल ही खेली गई रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से 658 रन निकले थे। गौरतलब है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक कुल 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 3795 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 51 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1648 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह को हुई बीमारी ने एक और भारतीय तेज गेंदबाज को घेरा, 27 साल की उम्र में हो जाएगा करियर बर्बाद