पृथ्वी या संजू नहीं, बल्कि RCB का तूफ़ानी बल्लेबाज लेगा ODI सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह!, जय शाह जल्द करेंगे आधिकारिक ऐलान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
जय शाह ने ढूंढा Shreyas Iyer का रिप्लेंसमेंट, RCB का यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा जगह

भारत और ऑस्टेलिया के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी है। इसकी शुरूआत 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी प्रोग्राम के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होने वाले है। ऐसे में टीम की कमान इस मैच के लिए 29 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को सौपी गई है। इसी कड़ी में बीसीसीआई चैयरमैन जय शाह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रिप्लेसमेंट के तौर आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं।

Shreyas Iyer की जगह लेगा जय शाह का चहेता खिलाड़ी

Shreyas Iyer Replacement: BCCI ने किया श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, जिसका करियर खत्म करने पर तुले हैं रोहित शर्मा, उसी ने ली टीम में जगह

भारतीय टीम इन दिनों मुसीबतो से घिरी हुई है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां पहले एकदिवसीय मुकाबले को डजीतने के लिए मुंबई पहुंच कर मेहनत कर रहे है। वहीं भारतीय कंट्रोल बोर्ड के चैयरमैन जय शाह श्रंयस अय्यर का रिप्लेंसमेंट ढूढ़ने में लगे हुए है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह 29 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

ये बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आईपीएल में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमुना पेश किया है। कई मौकों पर उन्हें स्क्वॉड में तो शामिल किया गया है लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से जब अय्यर बाहर हुए थे, तब भी पाटीदार को स्क्वॉड में शामिल किया गया था।

रजत पाटीदार का शानदार आईपीएल रिकॉर्ड

Meet Rajat Patidar – Madhya Pradesh Batsman Adding Muscle To RCB's Middle Order In IPL

रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार को पिछले साल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम से जोड़ा था। वहीं उन्हेंं 2022 के आईपीएल में खेलने का मौका भी मिला था। उन्होंने इस दौरान मिले मौको का भरपूर फायदा भी उठाया। पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों खेले थे।

जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से पाटीदार ने कुल 333 रन बनाए थे। हाल ही खेली गई रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से 658 रन निकले थे। गौरतलब है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक कुल 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 3795 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 51 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1648 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंजसप्रीत बुमराह को हुई बीमारी ने एक और भारतीय तेज गेंदबाज को घेरा, 27 साल की उम्र में हो जाएगा करियर बर्बाद

bcci team india shreyas iyer ind vs aus jay shah Rajat Patidar