भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे मुकाबले में फिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें तीसरे वनडे में आराम दिया जा सकता है. हालांकि विराट के बाहर होने से सीरीज गंवाने भी खतरा नहीं होगा. क्योंकि टीम इंडिया शुरूआती दोनों मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. ऐसे में किंग कोहली की जगह आखिरी मुकाबले में इस प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है.
तीसरे वनडे में Virat Kohli की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी
भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाना है. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेले जाने पर संशय बना हुआ नजर आ रहा है क्योंकि वह दूसरे मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.
ऐसे में उनकी जगह उनके दोस्त रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को रिप्लेसमेंट के तौर पर तीसरे मुकाबले में शामिल किया जा सकता है. यह दोनों खिलाड़ी RCB में एक साथ खेलते हैं. आईपीएल के दौरान दोनों खिलाड़ियों को काफी करीब देखा जाता है. अगर विराट इस मैच से बाहर होते है तों उन्हें पाटीदार को मौका दिया जा सकता है.
फर्स्ट क्लास में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) काफी लंबे समय से टीम इंडिया में खेलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें डेब्यू कर पाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. हालांकि उनका घरेलू प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. रजत ने मध्य प्रदेश रणजी में अच्छा प्रदर्शन किया था और मध्य प्रदेश ने रणजी फायनल जीता था.
इस सीजन में उन्होंने 658 रन बनाये. इसके अलावा उन्होंने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 3668 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. वहीं, 51 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1648 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम शतक दर्ज है. पिछले सीजन आईपीएल में कुछ मैच जिताऊ पारियों के दम पर खूब सुर्खिया बटोरी थी.
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा की इस टीम में वापसी हुई तय, टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले देंगे अग्निपरीक्षा, रणजी में बरपाएंगे कहर