IND vs ENG: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाना वाला दूसरा टेस्ट मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा एक पहला टेस्ट मैच हारने के बाद बैजबॉल क्रिकेट पर बड़ा प्रहार कर सकती है. विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा को इंग्लैंड के सामने बड़ी चुनौती होगी, लेकिन, वह इससे निजात पाने के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं जो पानी पिला रहा है. यह युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वेपन का काम करेगा. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में इस घातक प्लेयर की होगी एंट्री
विराट कोहली भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 मुकाबलों से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को चुना गया था. उन्हें पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका. लेकिन, दूसरे टेस्ट में इसके पूरे आसार बनते हुए नजर आ रहे हैं.
क्योंकि, केएल राहुल के इंजर्ड होने पर उन्हें एकादश में शामिल किया जा सकता है. इससे पहले रजत बेंच गर्म कर रहे थे या फिर प्लेयर्स को लंच ब्रैक में पानी पिलाने की भूमिका में नजर आए. रजत को मौका मिलता है तो वह इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
रजत तो आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आक्रामक क्रिकेट खेलना काफी पसंद है. उन्होंने RCB में विराट कोहली के साथ रहकर काफी कुछ सीखा है. किंग कोहली भी इस युवा प्लेयर की तारीफ कर चुके हैं. रजत इन दिनों शानदार फॉर्म में उन्होंने इग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार 158 गेंदों में 155 रन की यादगार पारी खेली. उनकी उस पारी में 19 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. जिसके बाद उन्हें हैदराबाद बुला लिया गया और भारतीय टीम के साथ जमकर नेट अभ्यास किया. टीम में पानी पिला रहे रजत को विशाखपट्टनम में मौका मिलता है तो इस अवसर को दोनो हाथों से लूटना चाहेंगे.