घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद भी फूटी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, काबिलियत होने के बाद भी नहीं मिल रहा है Team India में डेब्यू का मौका

Published - 05 May 2025, 03:52 PM | Updated - 05 May 2025, 03:53 PM

Rajat Patidar Jalaj Saxena Or Abdul Samad Are Not Getting A Chance In Team India Even After Making Waves In Domestic Cricket 1

Team India: बीसीसीआई द्वारा नेशनल टीम के साथ ही घरेलू क्रिकेट पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन यहां पर हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है। लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। दो खिलाड़ियों को तो टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का भी मौका नहीं मिला है, तो एक खिलाड़ी अपने कमबैक का इंतजार कर रहा है। कौन हैं ये तीनों खिलाड़ी? जानिए..

रजत पाटीदार

Rajat Patidar Jalaj Saxena Or Abdul Samad Are Not Getting A Chance In Team India Even After Making Waves In Domestic Cricket

आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान बनने के बाद से रजत का नाम काफी सुर्खियों में है। लेकिन सिर्फ आईपीएल में ही नहीं, रजत ने डोमेस्टिक लेवल पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की टीम से घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं। उन्होंने 2015-16 सीजन के दौरान डेब्यू किया था। डेब्यू मैच के साथ ही उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी लगाई थी।

सिर्फ ये ही नहीं खिलाड़ी ने साल 2022 में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था, जिसके चलते उनकी टीम को जीत हासिल हुई थी। अब तक वो घरेलू टूर्नामेंट में 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 4738 रन , लिस्ट ए के 64 मैचों में 2211 रन बना चुके हैं। इस आईपीएल सीजन भी खिलाड़ी ने 11 मैचों की 10 इनिंग में 239 रन बनाए हैं। खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का मौका मिला था। वो 3 टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं। लेकिन इसके बाद से खिलाड़ी को वापसी का इंतजार है।

जलज सक्सेना

38 साल के जलज सक्सेना का भी डोमेस्टिक करियर काफी खास रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7060 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 34 अर्ध शतक भी शामिल हैं। इसी के साथ ही जलज ने लिस्ट ए में 109 मैच खेलते हुए 2056 रन बनाए हैं। टी-20 में खिलाड़ी ने 73 मैचों में 688 रन बनाए हैं। सिर्फ ये ही नहीं धुरंधर खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में 484 विकेट, लिस्ट ए में 123 विकेट और टी-20 में 77 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। लेकिन उन्हें अभी तक भारतीय टीम (Team India) से बुलावा नहीं आया है।

अब्दुल समद

23 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल समद इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। जहां पर खिलाड़ी ने अब तक खेले 10 मैचों में 160 रन बनाए हैं। वहीं, वो घरेलू मैचों में 29 फर्स्ट क्लास मैच में 1610 रन और 7 विकेट ले चुके हैं। लिस्ट ए के 28 मैचों में 720 रन और 2 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, खिलाड़ी ने 100 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1638 रन बनाए हैं और 4 विकेट हासिल किए हैं। खिलाड़ी को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिलने का इंतजार है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले टूट कर चकना चूर हुआ Team India के इस खिलाड़ी का सपना, कप्तानी तो छोड़ो BCCI ने नहीं समझा उपकप्तानी के भी लायक

Tagged:

team india Rajat Patidar Jalaj Saxena abdul samad bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.