Rajat Patidar: भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने IPL में आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने RCB के पिछले सीजन में 50 से ऊपर की शानदार औसत से रन बनाए थे. जिसकी वजह से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी. इस युवा खिलाड़ी को लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी. विश्व कप 2023 के दौरान रजत पाटीदार किस्मत खुल गई हैं. उन्हें टीम मे शामिल कर लिया गया है.
वर्ल्ड कप 2023 के बीच चमकी Rajat Patidar की किस्मत
भारत में एक विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी मुकाबले जीतकर टॉप चल रही है. वहीं दूसरी 16 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीका आगाज हो चुका है. जिसमें युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम में हुई है.
उन्हें मध्य प्रदेश (MP) की टीम में शामिल कर लिया है. वह लंबे समय के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 2022 में बड़ौदा के खिलाफ खेला था.
इस साल इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए IPL
आईपीएल में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आरसीबी (RCB) की टीम से खेलते हैं. उन्होंने 2021 में इस टीम के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. अगले साल 2022 में आईपीएल में शतक पाटीदार छा गए थे. उन्होंने 2022 में कुल 8 मुकाबले खेले. जिसमें 55.50 की शानदार औसत से 333 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150+ रहा.
टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. चयनकर्ताओं ने इस साल कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकाने का काम किया है. चाहें वह मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा या फिर यशस्वी जायसवाल सभी ने आईपीएल के दम पर ही टीम इंडिया में जगह बनाई है. अगले साल टी20 विश्व कप खेला जा है.
उससे पहले द्विपक्षीय सीरीज में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था. मगर उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका.
Rajat Patidar is Back and he is playing Syed Mustaq Ali Trophy 2023 for Madhya Pradesh.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 17, 2023
- Good news for cricket fans...!!! pic.twitter.com/Q4auPvEdyd