Rajat Patidar: आईपीएल 2022 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में LSG को 14 रन से हराकर RCB ने क्वालीफायर 2 में एंट्री मारी. इस जीत के हीरो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) रहे. जहां टीम के बड़े-बड़े सूरमा रन बनाने में नाकाम साबित हुए वहीं इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर बैंगलोर को जीत का सेहरा पहना दिया.
रजत पाटीदार ने तूफानी अंदाज में महज 54 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए. बुद्धवार को एलएसजी के खिलाफ मिली जीत के बाद इस खिलाड़ी का नीलामी को लेकर दर्द भी छलका है.
25 मई को शतक के साथ रजत ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का यहां तक के सफर को तय करना आसान नहीं रहा है. उनके सामने कई परेशानियां आईं. 25 मई को उन्होंने खुद को साबित कर दिया. वो पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिसने आईपीएल एलिमिनेटर में शतक जड़ा. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में आरसीबी के लिए पहले शतक जड़ने वाले खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने अपने नाम शानदार उपलब्धि दर्ज कराई. प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले वो पहले अनकैप्ड प्लेयर बने. बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे तेज 49 गेदों में आईपीएल शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम दर्ज करा लिया है.
20 लाख रुपये में किसी ने नहीं लगाई थी पाटीदार पर बोली
आईपीएल 2022 के आगाज से पहले फरवरी में हुई मेगा नीलामी में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) 20 लाख रूपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे. इसके बाद भी उनमें किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. यहां तक कि आरबीसी ने भी उन्हें अपने खेमे में शामिल नहीं किया था.
26 मार्च को आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हुई. 3 अप्रैल को आरसीबी ने अपने खेमे में बड़ा बदलाव किया. कर्नाटक के बल्लेबाज लवनिथ सिसोदिया की जगह रजत को अपने दल में शामिल किया.
आरसीबी ने आधे से ज्यादा सीजन तक तीसरे नंबर पर लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दिया. 26 अप्रैल को टीम प्रबंधन ने रजत पाटीदार को सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन में उतारा.
इस मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 16 रन की पारी खेली और इसके बाद टाइटंस के खिलाफ एक अर्धशतक जड़ा. इसी सीजन के अपने 7वें मुकाबले में उन्होंने एक ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. उनका ये शतक उस वक्त आया जब आसीबी के सामने परेशानियों की बाढ़ थी.
आईपीएल 2022 में ऐसा रहा पाटीदार का प्रदर्शन
आईपीएल 2021 में बैंगलोर के लिए खेलते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 4 मैचों में 17.75 की औसत और 114.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 रन ठोके थे. लेकिन, 15वें सीजन में उन्हें आरसीबी ने भी अपने खेमे में नीलामी के दौरान शामिल नहीं किया था. हालांकि लवनीथ सिसोदिया के इंजर्ड होने के बाद उनकी किस्मत चमक गई और पाटीदार को आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ये दांव सही साबित हुआ और इस सीजन रजत पाटीदार अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. खासकर ऐसे मौके पर रन बना रहे हैं जहां टीम को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 156 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं. बीते बुधवार को तो उन्होंने कमाल ही कर दिया.