घरेलू क्रिकेट रणजी टॉफी (Ranji Trophy 2022-23) में मध्य प्रदेश और विदर्भ (Madhya Pradesh vs Vidarbha) के बीच इंदौर में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जबकि मध्य प्रदेश ने बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत काफी खराब हुई, लेकिन मिडिल ऑर्डर के में बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने नाजूक परिस्थिति शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाकी टीम को संभाला बल्कि अपना शतक भी पूरा कर लिया. एमपी ने रजत के बूते अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए.
Rajat Patidar ने रणजी टॉफी जड़ा 11वां शतक
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बल्ला रणजी टॉफी में रनों का अंबार लगा रहा है. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू का इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन उन्होंने विदर्भ के खिलाफ शतक ठोक बता दिया कि उन्हें लंबे समय तक नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने मंगलबार को विदर्भ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 11वां शतक जमा दिया है. उनकी इस पारी के बाद मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में मजबूत नजर आ रही है. रजत ने अपनी पारी में 236 गेंदों में 121 रन बनाए.ऐसे में उनके बार इस मैच में बड़ी पारी खेलने का भी मौका. वह अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.
IPL 2023 में पाटीदार की फॉर्म का RCB को हो सकता है फायदा
घरेलू क्रिकेट रणजी में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जैसे खिलाड़ियों ने फ्रेचाइजियों को संकेत दे दिये हैं कि वह IPL 2023 में जमकर रन बनाने वाले है. मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB के लिए खेलते हैं.
ऐसे में फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली RCB के लिए रजत पाटीदार तरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने पिछले साल भी कई धमाकेदार पारियां खेली थी. जिसकी वजह से उन्हें रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा था. ऐसे में उनका यह फैसला सही साबित हो सकता है क्योंकि रजत फार्म में और आईपीएल में उनके बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है.
जबकि रजत के शानदार प्रदर्शन से विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट में जगह खतरे में पड़ सकती है. बीसीसीआई हाल ही बनाए अपने नियम के अनुसार जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेगा. केवल उसे ही टीम इंडिया में चुना जाएगा.वहीं रजत ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर चयनकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया है.