इंग्लैंड के सामने भारत ने टेक दिये थे घुटने, फिर रजत पाटीदार बने संकटमोचन, 140 रन की पारी खेल बचाई टीम इंडिया की लाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rajat-patidar-hit-unbeaten-140-runs-against-england-loins-the-second-day in unofficial test

Rajat Patidar: भारत ए और इंग्लैंड ए (IND A vs ENG A) के बीच 3 मैचों की अनऑफिशियली टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से शुरू हुआ. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 553 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जिसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज धाराशायी हो गए. एक बाद एक विकटों का पतझड़ सा लग गया. लेकिन, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) मजबूत चट्टान की तरह इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की.

Rajat Patidar ने इंग्लैड के खिलाफ पिच पर गाड़ा खूंटा

publive-image Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इंग्लैंड ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उनका एक अलग ही किरदार देखने को मिला. हालांकि पाटीदार को कम मौको पर ही धीमी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. भारत के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड ए की गेंदबाजी के सामने हथियार गेर गिए .टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आया.

लेकिन. तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पिच पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे. बता दे कि 150 के स्कोर पर 8 भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मगर, पाटीदार ने अपना संयम दिखाते अपना विकेट नहीं खोया. उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए खबर लिखे जाने तक नाबाद 132 गेंदों में 140 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनकी पारी में 18 चौके 5 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 215 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी 338 रनों से पीछे है.

6 भारतीय बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा, 3 डक का हुए शिकार

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिकने का प्रयास नहीं किया. मानों ऐसा लगा कि भारतीय बल्लेबाजों में जल्दी आउट होने  की होड़ लगी हो. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि साईं सुदर्शन,दोष रंजन पॉल और मानव सुथार यनी 3 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 23 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ेंश्रीलंका के खिलाफ भारत की T20 टीम घोषित! रोहित-विराट हुए बाहर, तो घमंडी खिलाड़ी को मिली कप्तानी

team india Rajat Patidar IND A vs ENG A