"IPL का शेर, इंटरनेशनल में ढेर", रजत पाटीदार के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"IPL का शेर, इंटरनेशनल में ढेर", Rajat Patidar के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास

Rajat Patidar: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से विराट कोहली द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद उनके विकल्प के रुप में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का चयन टीम इंडिया में हुआ था. तब पाटीदार को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी कि वे इस सीरीज में करिश्मा कर सकते हैं. वे इंग्लैंड की जूनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर भी आए थे लेकिन सीनियर टीम में आते ही जैसे वे बल्लेबाजी करना ही भूल गए हैं और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.

लगातार 6 पारियों में फ्लॉप

Rajat Patidar Rajat Patidar

केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था . अपनी पहली पारी में उन्होंने 32 रन बनाकर दिखाया कि वे बेहतर करने का इरादा और क्षमता रखते हैं लेकिन ये पारी उनकी अबतक की सबसे बड़ी पारी साबित हुई है. इस पारी के बाद खेली गई 5 पारियों में वे पुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. पिछली पारियों में उनके बल्ले से 9, 5, 0, 17, 0 रन निकले हैं. ये बेहद निराशाजनक आंकड़े हैं. इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर
वे ट्रोल हो रहे हैं.

Rajat Patidar हुए ट्रोल

Rajat Patidar Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के फ्लॉप होने के बावजूद टीम इंडिया ने लगातार उनपर भरोसा जताया और उन्हें मौके दिए लेकिन 6 पारी में लगातार फ्लॉप होने के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठनी शुरु हो गई है. और वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं. फैंस उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग करते हुए ट्रोल कर रहे हैं. आईए देखते हैं कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ...

https://twitter.com/KKRWeRule/status/1761987478708449302

https://twitter.com/Ctrlmemes_/status/1761998530263281694

https://twitter.com/_veerrr____/status/1761998324457193835

https://twitter.com/paanipaaa/status/1761994179666727373

आखिरी टेस्ट से हो सकते हैं ड्रॉप

Rajat Patidar Rajat Patidar

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को सीरीज के 5 वें और आखिरी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है. अगर 5 वें टेस्ट के लिए केएल राहुल फिट घोषित होते हैं तो वे उन्हें रिप्लेस करेंगे और अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो फिर देवदत्त पड्डिकल को मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: “ओए ज्यादा हीरो मत बन”, सरफराज खान की इस हरकत पर रोहित शर्मा ने LIVE मैच में कर दी बेइज्जती, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

ये भी पढ़ें- जो रूट के विकेट पर मचा बवाल, अंग्रेजों ने भारत की ईमानदारी पर उठाए सवाल, रांची में हो गया खेला

team india Ind vs Eng Rajat Patidar