टीम इंडिया में मौका मिलते ही फ्लॉप, लेकिन IPL में भूखे शेरों की तरह रन बनाएगा ये भारतीय बल्लेबाज

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India में मौका मिलते ही फ्लॉप, लेकिन IPL में भूखे शेरों की तरह रन बनाएगा ये भारतीय बल्लेबाज

Team India: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली है. भारतीय टीम ने यह टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली है. इस टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन वह मोके को भुनाने में असफल रहे. मौके मिलने के बावजूद वह हर मैच में फ्लॉप ही नजर आए. लेकिन खास बात ये है कि यही खिलाड़ी कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में जोरदार प्रदर्शन करते नजर आने वाला है. इस बात का अंदाजा खिलाड़ी के पिछले आईपीएल प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. आइए जानते कौन है ये खिलाड़ी

Team India के इस खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन!

publive-image Rajat Patidar

मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) में पांच खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इनमें रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल और आकाश दीप का नाम शामिल है. रजत को छोड़कर बाकी चारों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि 30 साल के रजत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मौका मिला था. लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने लगातार तीन मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन ही किया .

रजत पाटीदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप रहे

Rajat Patidar Rajat Patidar

रजत पाटीदार ने टीम इंडिया (Team India)के लिए तीन मैचों की 6 पारियों में 10 की औसत से 63 रन बनाए. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के फ्लॉप प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन ये फ्लॉप परफॉर्मेंस यहीं तक सीमित है. अनुमान है कि वह आगामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं. आपको बता दें कि रजत आईपीएल में आरएससीबी के लिए खेलने वाले हैं. वह चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेल सके थे. लेकिन वह आने वाले सीजन में खेलते नजर आने वाले हैं और जैसे उन्होंने 2022 सीजन में दमदार प्रदर्शन दिखाया था, वैसा ही इस सीजन में भी दिखाएंगे.

इस तरह रजत पाटीदार ने सुर्खियां बटोरीं

गौरतलब है कि रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए एलिमिनेटर मैच में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. वह आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. उन्होंने आईपीएल में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.40 की औसत और 144.29 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक 37.27 की औसत और 148.55 की स्ट्राइक रेट से 1,640 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा अचानक धर्मशाला टेस्ट से हुए बाहर, जसप्रीत बुमराह ने संभाली कमान, BCCI ने दी जानकारी

team india ipl Rajat Patidar