''विराट ने जिस तरह...'' जीत के बाद रजत पाटीदार ने गेंदबाजों की करी तारीफ, कोहली की बैटिंग पर दिया हैरतअंगेज बयान

Published - 13 Apr 2025, 02:42 PM

RCB vs RR IPL 2025

RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली और फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 9 विकेट से हरा दिया है। आरआर बनाम आरसीबी (RR vs RCB) के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आरआर ने यशस्वी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 173 रन बनाए थे। 174 रनों का पीछा करने उतरी पाटीदार एंड कंपनी ने 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि...।

विकेट बल्लेबाजी के लिए नहीं था आसान- पाटीदार

राजस्थान रॉयल्स के गढ़ में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद आरसीबी (RR vs RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि...

"गेंदबाजों ने जिस तरह से योजनाओं को अंजाम दिया, वह देखना काफी अच्छा था। जिस तरह से हमने पावरप्ले में गेंदबाजी की वह अद्भुत थी। विकेट बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था। जिस तरह से मैंने अपने गेंदबाजों से आत्मविश्वास हासिल किया वह खास था। वे किसी भी विकेट और किसी भी स्टेज में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। डगआउट से फिल साल्ट को बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा था। जिस तरह से विराट कोहली स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे वह भी काफी खास था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो जगह को देखती है, हम सकारात्मक और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"

गेंदबाजों ने किया कमाल

स्लो पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला शुरुआत में थोड़ा अटपटा लग रहा था, लेकिन जिस तरह से आरसीबी के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर नकेल कसी वह देखना काबिले तारीफ था। आरसीबी (RR vs RCB) को क्रुणाल पंड्या ने संजू सैमसन के रूप में पहला विकेट दिलाया था, इसके बाद आरआर के बल्लेबाज ना ही रन गति बढ़ा पाए और ना ही 20 ओवरों में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। वहीं, यश दयाल, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या ने भी एक-एक विकेट अपने खाते में डाला था। खास बात यह रही कि इस मैच में आरसीबी (RR vs RCB) के किसी भी गेंदबाज ने 10 की इकॉनमी से रन खर्च नहीं किए थे।

विराट- साल्ट ने दी शानदार शुरुआत

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पावर प्ले में ही जीत की नींव रख दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 92 रन की तूफानी साझेदारी की। मगर कुमार कार्तिकेय ने साल्ट की पारी को 33 गेंदों पर 65 रन पर समाप्त कर दिया था। इसके बाद कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और अंत तक नाबाद लौटे। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर अटूट 83 रन जोड़े और टीम को जीत की दहलीज पार करवाकर ही लौटे। इस मैच में विराट कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे, तो वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे। इस जीत के साथ आरसीबी (RR vs RCB) पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- ''धीमी विकेट पर टॉस...'' संजू की कप्तानी में RR को फिर मिली मात, RCB ने 9 विकेट से हराया, सैमसन ने इसे बताया हार का दोषी

ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखने के लिए ऋषभ पंत खेलेंगे ये दांव, इन 11 खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग XI में शामिल

Tagged:

RR vs RCB Rajat Patidar IPL 2025