श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया विराट कोहली का चेला, T20 की तरह खेलता है टेस्ट, इस सीरीज से एंट्री तय!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shreyas Iyer की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया विराट कोहली का चेला, T20 की तरह खेलता है टेस्ट

Shreyas Iyer: अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहने वाली है. खासकर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कैसा है. इस पर सबकी नजरें होंगी. अगर वह टेस्ट सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.

तो इस बात की पूरी संभावना है कि उनका पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है. उनकी जगह विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिल सकती है. इसका कारण है खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि वह कौन खिलाड़ी है, जो अय्यर की जगह ले सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकता है Shreyas Iyer की जगह

publive-image

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बेहद निराशाजनक खेल दिखाया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की चार पारियों में 31, 6, 0, 4* रन बनाए . पहले टेस्ट मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में मौका मिलता है और अगर वह उसमें शानदार खेल दिखाने में नाकाम रहते हैं तो इसकी पूरी संभावना है. उनका पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है. अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में आजमाया जा सकता है.

पाटीदार ने भारत के लिए संकटमोचक पारी खेली

Rajat Patidar

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह रजत पाटीदार को आजमाने के पीछे की वजह उनका हालिया प्रदर्शन है. मालूम हो कि इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है. मैच के दूसरे दिन गुरुवार को रजत पाटीदार ने तूफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने टी20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में शतक जड़ा. रजत की ये पारी भारत के लिए संकटमोचक भी रही. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिनमें साई सुदर्शन, प्रदोष पॉल और मानव सुथार शामिल हैं.

रजत पाटीदार ने 151 की पारी खेली

लेकिन रजत पाटीदार एक छोर पर टिके रहे और बल्लेबाजी करते रहे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पाटीदार ने दूसरे दिन बहादुरी से बल्लेबाजी की और शतक जड़ा. वह नाबाद 151 रन बनाकर लौटे. उन्होंने 157 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 5 छक्के लगाए. पाटीदार भारत ए के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को करारा जवाब दिया. उनके प्रदर्शन से जल्द ही सीनियर भारतीय टीम में एंट्री के दरवाजे खुल सकते हैं. आपको बता दें कि रजत ने हाल ही में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था .

ये भी पढ़ें : भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”

team india shreyas iyer Rajat Patidar