रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC final) का फाइनल खेलने उतरी टीम इंडिया पर शुरूआती दो दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा। पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों ने जहां अपना जलवा दिखाया तो वहीं दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, न तो बल्ले से और न ही गेंद से भारतीय खिलाड़ी कुछ कमाल दिखा सके। इस दौरान सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी निराश किया। महज 15 रन बनाकर आउट हुए। उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखने के बाद अब ओपनिंग की जिम्मेदारी इस युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।
Rohit Sharma की जगह लेगा यह युवा खिलाड़ी
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन आईपीएल 2023 में भी देखने को मिला है। ऐसे में जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकता है वो हैं रजत पाटीदार (rajat patidar)। रजत पाटीदार टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। हालांकि कई फैंस का मानना होगा कि यशस्वी जायसवाल टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। लेकिन जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकता है. वह केवल रजत पाटीदार हैं।
रजत पाटीदार का क्रिकेट करियर
रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो घरेलू क्रिकेट में रजत पाटीदार किसी रन मशीन से कम नहीं हैं. रजत पाटीदार ने 50 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.43 की औसत से 3,668 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में, पाटीदार ने 51 मैचों में 34.33 की औसत से 1,638 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और आठ अर्धशतक निकले.
रजत पाटीदार चोट के कारण आईपीएल 2023 नहीं खेल सके
इसके अलावा रजत पाटीदार आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने आरसीबी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने 8 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 333 रन बनाए, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 112 रनों की पारी भी शामिल है। वह चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। इस साल की शुरुआत में रजत पाटीदार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। हालांकि अब लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब रजत पाटीदार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया में डेब्यू करेंगे।
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा हुए फेल तो विराट कोहली ने संभाली कप्तानी, मुंह देखते रह गए हिटमैन, VIDEO हुआ वायरल