दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित होगा यह युवा खिलाड़ी, इंग्लैंड को रौंदकर भारत का 100 प्रतिशत जीतना तय

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित होगा यह युवा खिलाड़ी, इंग्लैंड को रौंदकर भारत का 100 प्रतिशत जीतना तय

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम के इस टेस्ट में जीत हासिल करना सीरीज के लिहाज से काफी अहम है. इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग XI में कई बदलाव के साथ उतरे हैं. रोहित ने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह दी है जो टीम की जीत की बड़ी वजह बन सकता है.

Team India के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं

rajat patidar Rajat Patidar

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को प्लेइंग XI में मौका दिया है. पाटीदार का ये डेब्यू टेस्ट है. घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी को इंजर्ड केएल राहुल की जगह टीम में मौका दिया गया है. अगर पाटीदार अपने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को दुहराने में कामयाब रहे तो वे इस टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की जीत का बड़ा कारण बन सकते हैं.

पिछली वनडे सीरीज में डेब्यू

Rajat Patidar Rajat Patidar

घरेलू क्रिकेट और IPL में अच्छे प्रदर्शन के दम पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज में मौका दिया गया था. 3 मैचों की सीरीज में उन्हें 1 मैच खेलने का मौका मिला. पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 22 रन बनाए लेकिन इस दौरान लगाए 3 चौके और 1 छक्के ने उनके आत्मविश्वास को दिखाया. उन्हें खेलते हुए देख ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहे हों. टीम इंडिया (Team India) विशाखापत्तनम में भी उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद में है. यही वजह है कि उन्हें सरफऱाज खान पर वरियता देते हुए टीम में शामिल किया गया है.

करियर पर एक नजर

Rajat Patidar Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अपनी क्षमता का प्रदर्शन IPL में कर चुके हैं. वे लीग के नॉक आउट मैच में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. उनकी क्षमता देखते हुए ही आरसीबी ने उन्हें रिटेन भी किया है. पाटीदार 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4000 रन बना चुके हैं. वहीं 58 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 1985 और 50 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 1640 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की खुली पोल, इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने हुआ ढे़र, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस 

team india Ind vs Eng Rajat Patidar