IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन (IPL 2024) का पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होना है. एमएस धोनी और विराट कोहली की टीमों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच रोमांच हैं और फैंस 22 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच RCB के लिए एक बुरी खबर है.
IPL 2024: ये खिलाड़ी कर सकता है निराश
आरसीबी की टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रुप में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का नाम सामने आता है. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाला ये खिलाड़ी आईपीएल 2023में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाया था लेकिन आगामी सीजन (IPL 2024) से पहले टीम के लिए उपलब्ध होने के बावजूद उसने आरसीबी की चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञों के मुताबिक ये खिलाड़ी सीजन में टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
6 पारियों में रहे फ्लॉप
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की क्षमता और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें विराट कोहली के विकल्प के रुप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन इस खिलाड़ी ने निराश किया. पाटीदार 6 पारियों में महज 63 रन बना सके. अगल IPL 2024 में उनका ऐसा ही प्रदर्शन आरसीबी के लिए रहा तो ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लग सकता है.
IPL में प्रदर्शन पर एक नजर
पाटीदार का IPL करियर लंबा नहीं है. आरसीबी के लिए वे 2021 और 2022 का सीजन खेले हैं. 2021 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था और 4 मैचों में 71 रन बना सके थे लेकिन 2022 में 8 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 333 रन बनाए. एलिमिनेटर में शतक लगाने वाले वे पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने. इसी सीजन के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी और IPL 2024 में उन पर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- डेब्यू मैच में चमकने के बाद देवदत्त पड्डिकल ने किया दर्दनाक खुलासा, 2 साल इस भयानक बीमारी से कर रहे थे संघर्ष