Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. खासकर अपनी जमीन पर और वो भी टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों का कोई मुकाबला नहीं होता लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई. विराट कोहली के बिना शुरुआती दो टेस्ट खेलने वाली टीम इंडिया (Team India) की तरफ से यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को छोड़कर कोई भी बड़ी और अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इस युवा खिलाड़ी ने भी निराश किया है.
इस युवा बल्लेबाज ने किया निराश
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए विराट कोहली की जगह टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए गए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से टीम को बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन पाटादीर पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद 32 के स्कोर पर आउट हो गए. दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए उनके पास अच्छा मौका और स्थिति थी लेकिन वे इस अवसर का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 9 रन ही बना सके.
कड़ी मेहनत के बाद मिला था मौका
रजत पाटीदार को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और हाल ही में इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया में एंट्री मिली थी लेकिन कड़ी मेहनत के बाद आए इस मौके का फायदा वे नहीं उठा पाए. बता दें कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए लगातार 2 मैचों में उन्होंने 111 और 151 की पारी खेली थी.
Team India की राह हुई मुश्किल
रजत पाटीदार को टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI में विराट कोहली के पहले 2 टेस्ट से बाहर रहने और केएल राहुल के दूसरे टेस्ट से इंजर्ड होकर बाहर होने के बाद मिला था. देखना होगा कि इन खिलाड़ियों की वापसी के बाद वे आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रख पाते हैं या नहीं. अगर वे टीम से ड्रॉप होते हैं तो वे रणजी ट्रॉफी में घरेलू टीम मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W…शाहीन का करियर खाने आया नसीम शाह का भाई, इतने विकेट लेकर पाकिस्तान टीम में डेब्यू की ठोकी दावेदारी