डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए रजत पाटीदार, जहीर खान ने थपथपाई पीठ तो साथी खिलाड़ियों ने लगाया गले, VIDEO वायरल

Published - 02 Feb 2024, 08:05 AM

डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए Rajat Patidar, जहीर खान ने थपथापई पीठ तो साथी खिलाड़ियों ने लगाया गले,...

Rajat Patidar: विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी कप्तानी में रजत पाटीदार (Rajat Patidar Test Debut) को डेब्यू करने का मौका मिला. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने उन्हें डेब्यू कैप दी तो रजत इस दौरान वह का अपने आप को भावुक होने से नहीं रोक सके. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए Rajat Patidar

Rajat Patidar Test Debut

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मुकाबलों में शामिल किया गया. उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें डेब्यू कैप टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान के हाथों से मिली. यह पल रजत के लिए काफी भावुक पल था. इस दौरान पाटीदार अपनी खुशी का इजहार करते हुए भावुके हो गए तो जहीर खान समेत कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यूटेंट की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई किया. साथी खिलाड़ियों ने भी गले लगाकर उन्हें डेब्यू मैच बधाई दी.

BCCI ने वीडियो शेयर कर दिखाई रजत की तैयारी

Rajat Patidar

किसी भी खिलाड़ी के लिए डेब्यू करना सबसे गौरवान्वित में एक होता है. जिसके वह हमेशा याद रखता है. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी 2 फरवरी के दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे. उन्हें इस इस दिन भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मिला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाटीदार की तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह मैच से पहले वार्मअप प्रैक्टिस में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए. उनके इस वीडियो पर फैंस ने जमकर सराहना की.

बता दें कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक अपने करियर में 55 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 12 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4 हजार रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 45.97 का रहा है.

यहां देखें VIDEO:

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के ‘चचा’ इफ्तिखार अहमद ने खोया आपा, LIVE मैच में जमकर बकी गंदी-गंदी गालिया, VIDEO वायरल

Tagged:

IND vs ENG 2024 Rajat Patidar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर