भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग की टक्कर का बल्लेबाज, 30 मिनट में कदमो में झुकाई दुनिया, VIDEO वायरल

Published - 21 Dec 2023, 01:05 PM

भारत को मिला Virender Sehwag की टक्कर का बल्लेबाज, 30 मिनट में कदमो में झुकाई दुनिया

भारते के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत के लिए कई सालों तक अहम भूमिका निभाई है. अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए पहचान बनाने वाले सहवाग ने टीम इंडिया के लिए न जाने कितनी मैच वीनिंग पारियां भी खेली है. हालांकि उनके संन्यास के बाद भारत को अब तक वीरेंद्र सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज़ नहीं मिला है, लेकिन अब इस कमी को एक भारतीय खिलाड़ी पूरा कर सकता है. इस खिलाड़ी को भविष्य का सहवाग बताया जा रहा है. अफ्रीका के खिलाफ इस बल्लेबाज़ ने ऐसा साबित भी किया है.

दूसरा Virender Sehwag बन सकता है ये खिलाड़ी

during-sa-vs-ind-tom-curran-suspended-from-bbl-for-4-matches

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई. इस सीरीज़ में बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया था, जिनमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का भी नाम शामिल था. उन्होंने भी वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में भारत के लिए डेब्यू किया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान वीरेंद्र सहवाग जैसा अक्रामक बैकफुट पंच शॉट खेला, जिसके बाद उनकी तुलना सहवाग (Virender Sehwag)से होने लगी. सहवाग भी अपने ज़माने में कुछ इसी प्रकार का शॉट खेलते थे.

यहां देंखे वीडियो

कैसा रहा डेब्यू मैच ?

Rajat Patidar

विजय हज़ारें ट्रॉफी 2023 में मध्य प्रदेश की ओर से हिस्सा लेते हुए पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया. हालांकि साउथ अफ्रीकी के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके. उन्होंने कुछ अक्रामक शॉट का मुज़ायरा ज़रूर पेश किया. पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 3 चौका शामिल है. उन्होंने अपनी आधे घंटे की बल्लेबाज़ी से महफिल लूट ली. अंत में आंद्रे बर्गर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

शानदार रहा है घरेलू करियर

Rajat Patidar

30 साल के रजत पाटीदार (Rajat Patidar)ने अब तक मध्य प्रदेश के लिए 52 प्रथम श्रेणी मैच में 45.72 की औसत के साथ 3795 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 57 लिस्ट A मैच में रजत ने 36.35 की औसत के साथ 1963 रन बनाए हैं. वहीं 50 टी-20 मैच में इस बल्लेबाज़ ने 37.27 की औसत के साथ 1640 रनों को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन

यह भी पढे़ं: भारत के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे ने खटखटा दिया हैं टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द अगरकर देंगे मौका

Tagged:

team india IND VS SA Virender Sehwag Rajat Patidar