Zaheer Khan: हैदराबाद में खेले गए मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के आउट पर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली. फैंस लेकर पूर्व खिलाड़ी दो खेमें में बंटे हुए हैं. पहला पक्ष वो जो शाई होप क्लीयर कैच मार रहा है. जबकि दूसरा तबका वह है. जिनका मानना था कि कैच लपकते हुए फिल्डर का पैस बॉउंड्री को टच कर गया था. यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहाै है. वहीं इस मामले पर पूर्व खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपनी राय रखी और अंपयार को दोषी ठहराते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया.
Zaheer Khan ने संजू के कंट्रोवर्सियल विकेट पर तोड़ी चुप्पी
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) जैसे जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. वैसे -वैसे एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन के विकेट को लेकर लाइव मैच में बड़ा हंगामा देखने को मिला. इसके पीछे खराब अंपायरिग रही.
- बता दें कि IPL 2024 में ऑन-फील्ड और टेलीविज़न अंपायर दोनों ने अक्सर ऐसे कॉल किए हैं जिनसे फैंस, कमेंटेटर और खिलाड़ी हैरान हो गए हैं. ऐसा ही कुछ सीजन के 56वें मुकाबले में देखने को मिल. रिप्ले में थर्ड अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे.
- अधिकांश लोगों लग रहा था रि शाई होप को पैर बाउंड्री पर लगा. अंपायर करीब से चेक करना चाहिए था लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. इसलिए पूर्व खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) ने राजस्थान की हार के लिए अंपायर को जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा,''दिल्ली के खिलाफ राजस्थान को मिली हार के लिए जिम्मेदार खराब अंपायरिंग है.''
संजू राजस्थान को जीता सकते थे मैच
- दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा. एक समय लग रहा था कि RR इस मैच को आसानी से जीत लेगी. क्योंकि कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) 86 रन बनाकर खेल रहे थे.
- राजस्थान को जीतने के लिए 30 गेंदों में 62 रन चाहिए थे. क्रीज पर सेट बल्लेबाज संजू सैमसन खेल रहे थे. लेकिन संजू को खराब अंपारिंग की वजह से मैच से बाहर चाना पड़ा और दिल्ली ने इस मैच को 20 रनों से जीत लिया.
DC के चैयरमैन पार्थ जिंदल ने दी सफाई
- दिल्ली कैपिटल्स के चैयरनमैन पार्थ जिंदल संजू सैमसन के विकेट पर अति उत्साहित हो गए थे. उन्होंने लाइव मैच के दौरान आउट..आउट के नारे लगाए थे. उनका यह व्यवहार फैंस को पसंद नहीं आया. दिल्ली को मिली जीत के बाद एक वीडियों सामने आया. जिसमें संजू से बात करते हुए नजर आए. उन्होंने एक्स पर लिखा,
''मनोज और संजू के साथ बातचीत करना बहुत अच्छा रहा - कोटला में उनकी पावर हिटिंग देखना अविश्वसनीय था. उन्होंने हम सभी को बेहद चिंतित कर दिया और इसलिए जब वह आउट हुए तो एनिमेटेड प्रतिक्रिया हुई!''
यह भी पढ़े: PBKS vs RCB: धर्मशाला में इंद्रदेव का मंडरा रहा है प्रकोप, मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए मौसम-पिच का हाल