IPL 2022: मैगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने बढ़-चढ़कर लगाई बोली, अब कुछ इस तरह दिख रही है 24 सदस्यीय टीम

Published - 13 Feb 2022, 04:35 PM

rajasthan royals 2022

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan) ने कई धाकड़ खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किये हैं. बता दें कि, आईपीएल मेगा 2022 का समापन हो गया है. इस दौरान राजस्‍थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जमकर पैसा बहाया. हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि राजस्थान (Rajasthan) की टीम ने 15वें सीजन के लिए किन खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल किया और किस खिलाड़ी पर कितने पैसे खर्च करें?

राजस्‍थान रॉयल्‍स के रिटेन खिलाड़ी

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन से पहले राजस्‍थान रॉयल (Rajasthan Royals) की टीम की टीम ने इन तीन खिलाड़ियों पर 28 करोड़ रूपये खर्च कर टीम के साथ बरकरार रखा था. इन खिलाड़ियों पर IPL 2022 में खेलने के लिए भरोसा दिखाया था.

  1. संजू सैमसन – 14 करोड़
  2. जोस बटलर – 10 करोड़
  3. यशस्‍वी जायसवाल – 4 करोड़

ये खिलाड़ी बने राजस्‍थान रॉयल का हिस्सा

राजस्‍थान रॉयल (Rajasthan Royals) की टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्‍शन में इन खिलाड़ियों को खरीद कर टीम का हिस्सा बनाया है. जो आईपीएल के 15वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे.

  1. देवदत्‍त पडिक्‍कल – 7.75 करोड़
  2. शिमरोन हेटमायर – 8.50 करोड़
  3. रविचंद्रन अश्विन – 5 करोड़
  4. युजवेंद्र चहल – 6.50 करोड़
  5. प्रसिद्ध कृष्‍णा – 10 करोड़
  6. रियान पराग – 3.80 करोड़
  7. केसी करियप्पा – 30 लाख
  8. नवदीप सैनी – 2.60 करोड़
  9. ओबेड मैककॉय – 75 लाख
  10. ट्रेंट बोल्ट – 10 करोड़
  11. करून नायर –1. 40 करोड़
  12. कुलदीप यादव- 20 लाख
  13. जेम्स नीसम - 1.5 करोड़
  14. नाथन कूल्टर नाइल - 2 करोड़
  15. रासी वैन डर डुसेन - 1 करोड़
  16. डेरिल मिचेल - 75 लाख
  17. अनुनय सिंह - 20 लाख
  18. कुलदीप सेन - 20 लाख
  19. तेजस बरोका - 20 लाख
  20. केसी करिअप्पा - 30 लाख
  21. ध्रुव जुरेल - 20 लाख

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में राजस्थान की टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है. राजस्थान रॉयल्स पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, इंग्लैंड के विकेटकीपर जोश बटलर और युवा भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को रिटेन कर चुकी थी. इसके बाद इस टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, सिमरोन हेटमायर और देवदत्त पडीक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा. यह टीम बहुत ही कंजूसी के साथ अपने पर्स से पैसा खर्च करती है

कितने पैसे खर्च किए?

राजस्‍थान रॉयल (Rajasthan Royals) की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन 62 करोड़ रूपये लेकर मैदान में उतरी थी. तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 28 करोड़ रूपये खर्च किये जबकि 24 खिलाड़ियों पर 61.5 करोड़ रूपये खर्च किये. इन 24 खिलाड़ियों में 16 देशी 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. जो इस साल राजस्‍थान रॉयल की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

मौजूदा पर्स वेल्यू कितनी है?

मेगा ऑक्शन 2022 के लिए राजस्‍थान रॉयल (Rajasthan Royals) की टीम ने सारे पैसे लगभग खिलाड़ियों पर लुटा दिये हैं. मौजूदा टीम के पर्स वेल्यू की बात कि जाए तो इस समय टीम के पास 95 लाख रूपये बचे हैं.

Tagged:

rajasthan royals IPL mega Action 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर