RCB के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI में होंगे बदलाव, संजू सैमसन इस धाकड़ खिलाड़ी की कराएंगे एंट्री

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rajasthan Royals Predicted Playing-XI vs RCB

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत की है। रजवाड़ों ने अब तक हुए 2 मैचों में अपनी धोंस जमाते हुए जीत हासिल की है। इस साल राजस्थान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए हैं। क्योंकि सीजन राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में 210 रन जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को 64 रनों से मात दी थी। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 193 रन लगाकर मुंबई को 170 रनों पर ही रोक दिया था।

इस मैच में रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सालामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 का पहला शतक भी जमाया। वहीं फिनिशर के तौर पर शिमरोन हेटमायर शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी क्रम सीजन में अबतक का बेस्ट बॉलिंग अटैक माना जा रहा है। हालांकि अभी भी इस टीम का संतुलन टी20 के लिहाज से आदर्श नहीं कहा जा सकता है।

क्योंकि Rajasthan Royals 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के साथ खेल रही है, जिसमें ऑल राउंडर की कमी झलकती है। जो की छठा गेंदबाजी का विकल्प भी बने। ऐसे में RR vs RCB के मुकाबले में इस कमी को दूर करने का प्रयास करते हुए नई प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है। आइए जानते हैं, बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग-XI क्या हो सकती है।

1. जॉस बटलर

आईपीएल 2022 का पहला शतक लगाने वाले जॉस बटलर गजब फॉर्म में चल रहे हैं। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में बटलर ने बेसिल थंपी के एक ही ओवर में 26 रन जड़कर तहलका मचा दिया था। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन भी बनाए। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी अब जॉस द बॉस का मैदान में उतरना तय है। हालांकि वे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन Rajasthan Royals के मौजूदा टीम के बैलेंस के मुताबिक जॉस ओपनिंग ही करेंगे।

2. देवदत्त पडिकल

देवदत्त पडिकल आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अबतक राजस्थान के लिए नंबर-3 और 4 पर आने वाले देवदत बैंगलोर के सामने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। क्योंकि यशस्वी जैसवाल का मौजूदा फॉर्म टीम को आश्वासन देता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर देवदत्त आईपीएल में इससे पहले बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस पोजीशन पर उन्होंने 29 मैच खेले हैं और इसमें 884 रन अपने नाम किए हैं।

3. संजू सैमसन

Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन इस टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बतौर कप्तान कई बड़ी पारियां खेली हैं। इसलिए टीम ने इन्हें 15वें सीजन के लिए रिटेन किया। इस खिलाड़ी पर टीम को सबसे ज्यादा भरोसा है। संजू सैमसन ने हमेशा राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम योगदान दिया है। आईपीएल 2022 के पहले मैच में उन्होंने फिफ्टी जमाई थी, मुंबई के खिलाफ भी आकर्षक 30 रनों की पारी खेली थी। संजू संयम से बल्लेबाजी करने के साथ ही किसी भी वक्त तेज गति से रन भी बना सकते हैं।

4. रासी वैन डर डुसेन

IPL 2022 Auction

दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रासी वैन डर डुसें को IPL 2022 Auction में  राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके लिए राजस्थान ने 1 करोड़ रूपये खर्च किये थे। अबतक रासी को इस सीजन में मौका नहीं मिला है लेकिन अब बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स उन्हें नंबर-4 के बल्लेबाज के तौर पर उतार सकती है। रासी टी20 में धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लिहाजा उनकी मौजूदगी टीम को आश्वासन प्रदान करेगी।

5. शिमरोन हेटमायर

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर अभी तक आईपीएल 2022 में हुए दोनों मैचों में Rajasthan Royals के लिए निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने अपने मूलक के कप्तान कायरन पोलार्ड के एक ही ओवर में 26 रन जड़ दिए थे। वहीं हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने इसी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 31 मैचों में 151 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। हेटमायर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लिए बड़े मैच विनर साबित हो रहें हैं।

6. रियान पराग

RR bought Riyan Parag in IPL Auction 2022

रियान पराग (Riyan Parag) इस साल फिर अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें दोबारा से अपनी टीम में हासिल करने में राजस्थान रॉयल्स सफल रही। नीलामी में उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.80 करोड़ में खरीदकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जोड़ा है । इस खिलाड़ी आईपीएल में 30 मैच खेले हैं. जिसमें 339 रन बनाए हैं। पिछले साल इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने काफी प्रभवित किया था, बल्लेबाजी के साथ पराग स्पिन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं।

7. रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल के 15वें सीजन में Rajasthan Royals के साथ जुड़े हैं।  रविचंद्रन अश्विन आईपीएल फॉर्मेट में काफी सफल रहे हैं। क्योंकि ये अपने ओवरों में काफी कम रन देते हैं। आईपीएल जैसे फॉर्मेट में बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहता है। अश्विन अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाज को रन नहीं देते हैं। पीछले 2 मुकाबलों में उनके प्रदर्शन से ये प्रतीत भी होता है।  अश्विन ने आईपीएल में अब तक 167 मैच खेले, जिसमें 145 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.91 का रहा है।

8. ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस साल आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ नई पारी की शुरूआत करेंगे। इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8 करोड़ रुपये अदा करके अपनी टीम में शामिल किया है। इस  खिलाड़ी की खास बात ये है कि अपने स्पेल में टीम को विकेट निकालकर देता है और देथ ऑवरों में ट्रेंट बोल्ट बहुत कम लुटाते हैं। उन्होंने आईपीएल में 62 मैच खेले और 76 विकेट लिए हैं।

9. युजवेन्द्र चहल

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा बन चुके हैं। युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 8 साल हिस्सा रहे। लेकिन उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया। वहीं राजस्थान ने युजवेंद्र चहल 6.5 करोड़ रुपये में देकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

चहल ने आईपीएल में अब तक 114 मैचों में 22.28 की औसत और 7.59 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 20.77 की औसत और 18 विकेट लिए थे। उनका ये शानदार प्रदर्शन इस साल भी जारी हैं, चहल लगतार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बने हुए हैं।

10. प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इन दिनों काफी फॉर्म में हैं। जिसका फायदा उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मिला। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने प्रसिद्ध कृष्‍णा पर ऑक्‍शन में सर्वाधिक 10 करोड़ खर्च करके अपने पाले में शामिल किया है। आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले, जिसमें 30 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट 30 रन देकर 4 विकेट रहा है। इस साल भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

11. नवदीप सैनी

IPL 2022 IPL 2022 Latest RR vs RCB RR vs RCB 2022 RR vs RCB Latest RR vs RCB Latest News