RR vs LSG: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला जाएगा. यह मैच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस (Toss) के लिए मैदान पर आ चुके हैं. टॉस का सिक्का दोनों कप्तान संजू सैमसन और केएल राहुल की मौजूदगी में उछाया गया जो कि संजू सैमसन के पक्ष में गिरा. राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
RR vs LSG: संजू ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
- दोनों टीमें आईपीएल 2024 नें अपने अभियान की शुरूआत कर रही है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के साथ अपने कारवां को आगे बढ़ाना चाहेंगी.
- दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है.
- राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
- बता दें कि मैच शुरु होने में कुछ ही देर का समय बचा है. क्योंकि कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
IPLके इतिहास में दोनों टीमों का 3 बार हुआ आमना-सामना
- लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल के अस्तित्व में साल 2022 में आई. जबकि राजस्थान रॉयल्स 17 साल पुरानी टीम है. जिसके शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल का पहला खिताब 2008 में में जीता था.
- यही कारण है कि दोनों टीमों के बीच अधिक मैच नहीं खेले जा चुके हैं. दोनों टीमों का आईपीएल में सिर्फ 3 बार आमना सामना हुआ है. जिसमें 2 मैच आरआर ने जीते. जबकि 1 मैच लखनऊ की टीम जीतने में सफल रही है.
नबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे रियान पराग
- राजस्थान के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का बल्ला पिछले साल जमकर गरजा था उन्होंने 635 रन बनाए थे.
- वहीं घरेलू क्रिकेट में रियान पराग ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उनका बल्लेबाजी में प्रोमोशन किया गया.
- प्री-मैच के दौरान संजू ने बात करते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए काफ़ी कुछ अच्छा घटित हुआ है और युवाओं ने काफ़ी प्रभावित किया है.
- रियान पराग नम्बर चार पर खेलेंगे, प्लेइंग इलेवन में तीन विदेशी खिलाड़ी हैं, बटलर और बोल्ट शामिल हैं और रोवमन पॉवेल इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बीच में आ सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.