IPL 2025 से सबसे पहले बाहर होगी ये फिसड्डी टीम, इस वजह से 14 के 14 मैच हारना तय!
Published - 12 Mar 2025, 04:31 AM

Table of Contents
IPL 2025 : आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले से होने जा रही है। आईपीएल शुरू होने से पहले सभी फैंस इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कौन सी टीम खिताब जीतेगी। अब कौन सी टीम खिताब जीत पाएगी, यह तो 25 मई को होने वाले फाइनल के बाद ही पता चलेगा। लेकिन एक टीम के सबसे पहले लीग से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस टीम के स्क्वॉड को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। संभावना है कि यह टीम 14 मैच हार सकती है। अब आइए जानते हैं कौन सी है ये टीम
IPL 2025 की ये टीम है सबसे फिसड्डी
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक भी मैच जीतने की संभावना बेहद कम है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि ये टीम लीग से सबसे पहले बाहर हो सकती है। इसकी वजह है गेंदबाजी, जो बेहद खराब है। आपको बता दें कि टी20 में जीत की सबसे बड़ी वजह गेंदबाजी है। राजस्थान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो कोई भी खिलाड़ी ज्यादा प्रभावशाली नहीं है। स्पिन भी कुछ खास नहीं है। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर जरूर राजस्थान के पास तेज गेंदबाजी में बड़ा नाम हैं। लेकिन हाल ही में टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी कमजोर
जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में भारत के खिलाफ 5 में से सिर्फ 6 विकेट लिए थे। उन मैचों में उनकी इकॉनमी 10 की और खराब औसत 40 की रही, जिससे 206 रन लुटाए। दूसरे घरेलू गेंदबाज तुषार देशपांडे और आकाश मधवाल भी कुछ खास नहीं हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी महेश थीक्षाना भी कुछ खास नहीं हैं। हां, वानिंदु हसरंगा का विकल्प जरूर है। लेकिन वह अकेले इम्पैक्ट (IPL 2025) नहीं दे पाएंगे। यही वजह है कि राजस्थान की टीम दूसरी टीमों के मुकाबले काफी हल्की और कमजोर नजर आ रही है। इस टीम की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी है। क्योंकि इसमें कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन गेंदबाजी कुछ खास नहीं है।
आरआर IPL 2025 पूर्ण टीम
कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।
ये भी पढ़िए: बांग्लादेश टी20 सीरीज और एशिया कप 2025 में होगी एक ही टीम, ये 15 खिलाड़ी भारत की जर्सी में आएंगे नजर
Tagged:
kkr rajasthan royals IPL 2025