राजस्थान रॉयल्स को रातों-रात लगा बड़ा झटका, IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के सबसे करीबी शख्स ने छोड़ा टीम का साथ
Published - 10 Sep 2025, 12:35 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:35 PM
Table of Contents
Rajasthan Royals: आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में इस वक्त खिलाड़ियों और कोच के छोड़कर जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राहुल द्रविड़, संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स की टीम के छोड़कर जाने के बाद अब टीम के और एक करीबी शख्स ने फ्रेंचाइजी ने टीम छोड़ने का फैसला कर दिया है। पिछले 8 सालों से यह शख्स राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा थे।
राहुल द्रविड़ बाद इस खास शख्स ने छोड़ा Rajasthan Royals का साथ
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उसके बाद टीम के कप्तान और कोच को लेकर इस तरह की खबरें सामने आई कि दोनों एक पेज पर नहीं है। कुछ दिनों पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक से अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। संजू के भी फ्रेंचाइजी को छोड़ने की संभावना है।
इन खबरों के बीच टीम के सीईओ जैक लश मैक्रम (Jake Lush McCrum) ने भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का साथ छोड़ दिया है। बीते 8 साल से वो टीम के साथ बने हुए 2021 में वो सीईओ बने थे। उनके इस्तीफे के बाद फ्रेंचाइजी में उथल-पुथल मची हुई है क्योंकि टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में निराशाजनक रहा था। और टीम का खराब प्रदर्शन हर किसी ने देखा था।
द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स के सीईओ भी टीम से हुए अलग
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की बात की जाए तो राहुल द्रविड़ से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के मार्केटिंग हेड द्विजेन्द्र पराशर ने भी पिछले सीजन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम का साथ छोड़ दिया था और अब टीम के सीईओ जैक लश मैक्रम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
8 साल से राजस्थान रॉयल्स की टीम का थे हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सीईओ जैक लश मैक्रम (Jake Lush McCrum) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी में अपनी शुरुआत जूनियर स्तर से की फिर टीम ऑपरेशन्स में जुड़े और 2021 में महज 28 साल की उम्र में सीईओ बने।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI को लगा करोड़ों का फटका, अधिकारियों ने उड़ा दिए पत्तों की तरह पैसा
वहीं अगर क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जैक लश मैक्रम (Jake Lush McCrum) ने कुछ सहयोगियों को अपने इस फैसले की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि वह अक्टूबर तक औपचारिक रूप से अपने पद से हट जाएंगे। और यह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
SA T20 के ऑक्शन में भी नहीं दिखे थे जैक लश
दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के सीईओ जैक लश मैक्रम को 9 सितंबर को SA20 नीलामी के दौरान नहीं देखा गया। आम तौर पर रॉयल्स की ओर से नीलामी टेबल पर मौजूद रहने वाले मैक्रम इस बार पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की मेज पर नहीं दिखे। नीलामी में कमान कुमार संगकारा के हाथों में थी, जो दोबारा RR के हेड कोच के तौर पर वापसी कर सकते हैं।
संजू सैमसन के भी फ्रेंचाइजी छोड़ने की आ रही खबर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के कोच राहुल द्रविड़ अब सीईओ और इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान संजू सैमसन के भी फ्रेंचाइजी छोड़ने की खबरें लगातार तेजी से सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी से उन्हें रिलीज करने का अनुरोध किया है हालांकि यह बात आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। सारी चीजों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर फ्रेंचाइजी के अंदर क्या चल रहा है यह इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है।
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा था राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की बात की जाए तो आईपीएल 2025 में टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में 14 मैच खेले जिनमें से सिर्फ चार में जीत मिल सकी और 10 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा।