राजस्थान रॉयल्स में हुए पुराने सदस्य की एंट्री, राहुल द्रविड़ के जाते ही इस 47 साल के दिग्गज पर फ्रेंचाइजी ने खेला दांव
Published - 26 Sep 2025, 11:52 AM | Updated - 26 Sep 2025, 11:58 AM

Table of Contents
Rajasthan Royals: आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में बीते कुछ समय में काफी ज्यादा उथल-पुथल मची है। आईपीएल 2025 में टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी से आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू कर दी है। राहुल द्रविड़ की जगह एक नए दिग्गज की टीम में एंट्री हो गई है, आखिर कौन है वह दिग्गज हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Rajasthan Royals से हुई राहुल द्रविड़ की छुट्टी
आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। आईपीएल 2025 में कप्तान संजू सैमसन को लेकर लगातार खबरें सामने आते रही, रियान पराग ने टीम की कप्तानी की तो कुछ मैचों में संजू ने भी टीम की कमान संभाली। लेकिन टीम का प्रदर्शन ने हर किसी को हैरान किया।
कुछ ही समय पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अचानक से फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स ने एक पुराने दिग्गज जो कि पहले भी राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ काम कर चुके हैं उन्हें अपनी टीम का हेड कोच बनाने का मन बना लिया है। जल्द वह टीम की कमान संभालेंगे।
कुमार संगकारा बने Rajasthan Royals के हेड कोच
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अब राहुल द्रविड़ के बाद श्रीलंका के 47 वर्षीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को टीम का नया हेड कोच बनाया है। आईपीएल 2026 में अब वह टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पहले भी राजस्थान रॉयल्स की टीम में लगातार काम कर चुके हैं। अब उनकी एक बार फिर से टीम में एंट्री होने वाली है।
कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) की बात की जाए तो वह पहले भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी के लिए 2021 से लेकर 2023 तक डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पद के तौर पर काम कर चुके हैं। उनके कार्यकाल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा था। उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने 2022 में आईपीएल का फाइनल खेला था।
कुमार संगकारा के सामने होगी बड़ी चुनौती
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का आईपीएल 2026 में हेड कोच बनाया जा रहा है। ऐसे में आने वाले सीजन में उनके सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी, क्योंकि टीम में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है. कप्तान संजू सैमसन अगले सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे या नहीं इस पर भी बड़ा सवाल है।
कुमार संगकारा के सामने अगले सीजन में टीम का संतुलन बनाने की भी चुनौती रहेगी. क्योंकि पिछले सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम असंतुलित दिखाई दी थी। इन सभी चीजों को संगकारा को ठीक करना होगा और फ्रेंचाइजी को आगे बढाना होगा।
एक ही सीजन में द्रविड़ ने दे दिया इस्तीफा
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की बात की जाए तो आईपीएल 2025 के सीजन में टीम ने भारत को 2024 का T20 विश्व कप जिताने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ पर दांव खेला था. लेकिन उनका यह दांव सफल नहीं हो सका। द्रविड़ की कोचिंग के दौरान टीम कुछ भी खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और एक सीजन में ही कोचिंग करने के बाद द्रविड़ ने अचानक से इस्तीफा दे दिया। अब संगकारा उनकी जगह लेते दिखाई देंगे।
🚨 KUMAR SANGAKKARA IS BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2025
- Sangakkara will back in the lead role in the Coaching staff of Rajasthan Royals for IPL 2026. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/HbyHsyHcHg