IPL 2021: एंड्रयू टाई की जगह नंबर-1 T20 गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने किया टीम में शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals के लिए आईपीएल 2021 का यूएई लेग में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होने वाला है। जी हां, फ्रेंचाइजी को यूएई उड़ान भरने से पहले एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं। अब टीम रिकवरी के लिए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की ओर देख रही है। फ्रेंचाइजी ने एंड्रयू टाई के रिप्लेसमेंट के तौर पर विश्व के नंबर-1 T20I गेंदबाज तबरेज शम्सी को अपने साथ जोड़ लिया है और अब वह यूएई लेग में राजस्थान की ओर से गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

Rajasthan Royals ने शम्सी को किया टीम में शामिल

IPL 2021 के शुरुआती मैचों में Rajasthan Royals की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। ऐसे में वह अब यूएई लेग में अंक तालिका में बदलाव करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। मगर टीम के कई बड़े खिलाड़ी अनुपलब्ध हो गए हैं। एंड्रयू टाई की जगह दुनिया के नंबर-1 T20I गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया है, जी हां, बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर तबरेज शम्सी की, जो आईसीसी T20I रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं।

शम्सी को अपनी टीम में जोड़ते हुए फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "अब पिंक में नजर आएंगे तबरेज शम्सी। विश्व के नंबर-1 T20I बॉलर यूएई में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। शम्सी बचे हुए आईपीएल 2021 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं। उन्हें एंड्रयू टाई की जगह शामिल किया है।" 

Rajasthan Royals को लगे हैं झटके

Rajasthan Royals

Rajasthan Royals ने IPL 2021 के शुरुआती मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। फ्रेंचाइजी ने 7 मैचों में 3 मैच जीते व 4 मैच गंवाए थे और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। अब यूएई लेग से पहले टीम के कई बड़े खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं और कुछ के खेलने पर संदेह बरकरार है।

जोस बटलर यूएई लेग में नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर व बेन स्टोक्स के खेलने की उम्मीद भी ना के बराबर है। क्योंकि ईसीबी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया था कि आर्चर इस साल क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। जबकि स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के चलते अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया हुआ है। ऐसे में अब संजू सैमसन के लिए आगे का सफर आसान नहीं होने वाला है।

जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021