राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन समेत रिलीज किए 8 खिलाड़ी, IPL 2026 से पहले नई टीम हुई तैयार

Published - 08 Aug 2025, 01:53 PM | Updated - 08 Aug 2025, 01:57 PM

Rajasthan Royals

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद युवा विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग को टीम की बागडोर सौंपी गई थी, लेकिन उनके अंडर टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा था।

वहीं, अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के टीम प्रबंधन ने संजू सैमसन (Sanju Samson) समेत 8 खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है और आईपीएल 2026 से पहले एक नया दल तैयार कर लिया है। साथ ही, राजस्थान (Rajasthan Royals) ने ऐसे खिलाड़ियों पर इस बार भरोसा जताया है जो उनके लिए न सिर्फ खिताब की दावेदारी पेश कर सकते हैं, बल्कि 2008 के लंबे इंतजार के बाद दूसरा खिताब भी जिता सकते हैं।

संजू सैमसन को किया रिलीज!

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन इस समय चर्चाओं में छाए हुए हैं। हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ना चाह रहे हैं।

हालांकि, सैमसन ने अभी तक स्पष्ट तौर पर इसपर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू सैमसन के परिवार वाले साफ तौर पर कह दिया है कि वह अब रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा बनने नहीं वाले हैं।

जबकि उनके कुछ करीबी आईपीएल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी इस ओर इशारा किया है कि आरआर और कप्तान के बीच पहले की तरह कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

CSK ने डाली टीम में दरार!

खास बात यह है कि संजू और आरआर (Rajasthan Royals) के बीच विवाद तब से बढ़ने लगा है, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने दल में शामिल करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि संजू को आसानी से आरआर जाने देती है या फिर वह अन्य टीम के साथ ट्रेड कर संजू के बदले दूसरा मैच विनर खिलाड़ी अपने दल में शामिल करती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआर प्रबंधन लगातार संजू के संपर्क में है और उन्हें मनाने की कोशिशें कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प कि संजू आईपीएल 2026 से पहले मान जाते हैं या फिर दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं।

Rajasthan Royals से 8 खिलाड़ी होंगे बाहर

सिर्फ संजू ही नहीं बल्कि 7 ऐसे खिलाड़ी और हैं जो अगले साल शायद ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते नजर आए। संजू के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें टीम रिलीज कर सकती है।

दरअसल, ध्रुव जुरेल को टीम ने 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। वहीं, बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भी रिलीज किया जा सकता है।

हेटमायर ने इस सीजन टीम को कई करीबी मुकाबलों में हार का सामना करवाया था, जब वह कई मौकों पर मैच फिनिश करने से चूक गए थे और टीम को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा था। जबकि, नितीश राणा की भी छुट्टी होना तय माना जा रहा है।

ये 8 खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज

संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, तुषार देश पांडे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल और क्वेना मफाका।

राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड IPL 2025

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, और अशोक शर्मा।

संजू सैमसन की चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा इनाम

Tagged:

Sanju Samson rajasthan royals IPL 2026 Sanju Leave RR
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर