Rajasthan Royals अगले सीजन इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में करेगी रिलीज? एक ने तो लगा दिया 14 करोड़ का चूना
Published - 11 May 2025, 01:30 PM

Table of Contents
Rajasthan Royals: भारत में फिलहाल एक सप्ताह के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन एक से दो दिन के भीतर बीसीसीआई एक बार फिर आईपीएल 2025 की शुरुआत कर सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद इस लीग को बीच में रोकना पड़ा था, जिसमें अभी 16 मुकाबले बचे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं था। अगले सीजन से पहले आरआर इन तीन खिलाड़ियों को हर हाल में बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
तुषार देश पांडे

पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हहे तुषार देश पांडे को इस साल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 6.5 करोड़ की मोटी कीमत में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह अभी तक आरआर टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। इस साल तुषार ने राजस्थान के लिए कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 विकेट ही चटकाए हैं। इस दौरान इस गेंदबाज ने 11.25 की बेहद खराब इकॉनमी से रन लुटाए हैं। राजस्थान का यह गेंदबाज ना ही रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो पा रहा है और ना ही विकेट निकालने में, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस सीजन के बाद तुषार देश पांडे को रिलीज कर सकती है।
वानिंदु हसरंगा
श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिए भी यह साल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए कुछ खास नहीं रहा है। आरआर ने मेगा ऑक्शन में वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपए में खरीद था। इस साल वानिंदु ने आरआर के लिए कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.14 का रहा है। खराब फॉर्म से जुझ रहे वानिंदु को राजस्थान इस सीजन की समाप्ति के बाद ही टीम से रिलीज कर सकती है।
ध्रुव जुरेल
जोस बटलर को रिलीज करके राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के टीम प्रबंधन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया था, लेकिन अभी तक वह टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर सके हैं। ध्रुव को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन वह इस सीजन 11 पारियों में 146.47 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 249 रन ही बना सके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। ध्रुव जुरेल के साधारण प्रदर्शन के बाद टीम इन्हें इस सीजन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार होता ये खिलाड़ी, अगर राहुल द्रविड़ करियर पर न चलाते कुल्हाड़ी
Tagged:
rajasthan royals RAJSTHAN ROYALS IPL 2025