Rajasthan Royals इस प्लेइंग-XI के साथ बना सकती हैं फाइनल में जगह, हार्दिक पांड्या की बढ़ सकती है मुसीबत

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rajasthan Royals Predicted Playing XI vs GT IPL 2022

GT vs RR: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कल यानी मंगलवार को आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेले जाने वाले इस मैच की विजेता टीम को सीधा फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। ऐसे में साल 2018 के बाद प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाने वाली राजस्थान किसी भी सूरत में इस मौके को हाथ से देना नहीं चाहेगी।

लेकिन इस बार सामने इस सीजन की सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस को हराने की चुनौती है। जिससे इस साल हुई मुलाकात में राजस्थान (Rajasthan Royals) को मुंह की खानी पड़ी थी। ऐसे में संजू सैमसन इस बार क्वालीफायर की बड़ी स्टेज पर हार्दिक की टीम को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेंगे। आइए जानते हैं इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।

जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं पारी का आगाज

rr

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2022 की शुरुआत धमाकेदार की थी। लेकिन बीते कुछ मुकाबलों से उनका बल्ला खामोश है। लेकिन अब बड़े मंच पर जोस के बल्ले से राजस्थान को रनों का सैलाब निकलने की पूरी उम्मीद रहेगी। अगर बटलर इस मैच में रन बनाते हैं तो राजस्थान को जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा।

जोस बटलर इस साल 3 शतक जड़ चुके हैं और वर्तमान में 48 के औसत से 14 मैचों में 629 रन के साथ ऑरेंज कैप भी अपने नाम किए हुए है। जोस का साथ देने के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम में नजर आ सकते हैं। उन्होंने इस साल 7 मैचों में 30 के औसत से 212 रन बनाए हैं, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 68 रन बनाए, जिससे उन्हें बहुत जरूरी आत्मविश्वास मिलना चाहिए।

मिडल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

rr playing xi

बात की जाए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मिडल ऑर्डर की तो कप्तानसंजू सैमसन ने मध्य क्रम को स्थिर किया और वह इस मैच में साझेदारी करने को देखेंगे। संजू ने 11 मैचों में 32.1 के औसत से 2 अर्द्धशतक के साथ 321 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में आरआर के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास इस क्रम में ज्यादा मारक क्षमता नहीं है।

टीम को अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जरूरत होगी। जिन्होंने पिछले ही मैच में चेन्नई के खिलाफ 23 गेंदों में 40 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके साथ ही मिड ऑर्डर में देवदत्त पाडिक्कल भी खेलते नजर आ सकते हैं। देवदत्त ने 11 आईपीएल 2022 खेलों में 22.45 की औसत से 247 रन बनाए हैं।

फिनिशर का रोल निभा सकती है हेटमायर-रियान की जोड़ी

IPL 2022, RR vs LSG Score: Rajasthan Royals set a target of 166 runs to win over Lucknow Super Giants on the basis of Hetmyer's 59

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर इस सीजन के सबसे विनाशकारी फिनिशरों में से एक साबित हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लागभग तय मानी जा सकती है। हेटमायर ने इस साल 12 मैचों में 59 के लाजवाब औसत और 163 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 297 रन बनाए हैं। निचले क्रम में फिनिशर के तौर पर ही उनका साथ देने के लिए रियान को गुजरात के खिलाफ टीम में जगह दी जा सकती है। उन्होंने इस साल 146 के स्ट्राइक रेट से टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।

गेंदबाजी क्रम में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

RR predicted XI vs RCB: Rajasthan Royals look to solve 5th bowler conundrum | Cricket - Hindustan Times

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल 2022 में अपने बेस्ट फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। लेकिन इसके बावजूद वे शुरुआती ओवर में काफी असरदार रहे यहीं। पॉवरप्ले में बोल्ट के साथ प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में साझेदारी विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने में कामयाब होते हैं।

इसके बाद मिडल ओवर्स में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स  के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, चहल इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। उनके साथ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ बीच के ओवरों में घातक रहते हैं। इसके अलावाटीम चाहेगी कितेज गेंदबाज ओबेड मैकोय अंत के ओवर में गुजरात के बल्लेबाजों को रन बटोरने से रोकें।

GT के खिलाफ Rajasthan Royals की संभावित प्लेइंग-XI

IPL 2022: Updated Points Table, Orange Cap and Purple Cap lists after SRH vs RR match

Rajasthan Royals : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकोय, युजवेंद्र चहली, प्रसिद्ध कृष्णा।

IPL 2022 IPL 2022 Latest GT vs RR Gt vs RR IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1 GT vs RR Qualifier 1 Eden Gardens GT vs RR 2022