New Update
RR vs KKR: रविवार को आईपीएल में फैंस को डबल हेडर मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. यानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुपर संडे होने जा रहा है. गुहावटी में 19 मई को 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइजर्स (RR vs KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच केवल एक औपचारिकता होगा.
क्योंकि केकेआर और आरआर प्लेऑफ के लिए ऑफिशियली तौर पर क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं इस मैच में कप्तान संजू सैमसन अपनी बेंट स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं? आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि KKR के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग-XI क्या हो सकती है?
RR vs KKR: कौन लेगा जोस बटलर की जगह?
- कोलकाता (RR vs KKR) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन थोड़ा मुश्किल में घिर सकते हैं. क्योंकि, उनके स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अपने देश वापस लौट गए हैं.
- क्योंकि, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा बनना है.
- ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी जगह कौन ले सकता है? यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय है. उनका दूसरा पार्टनर कौन होगा? उसके लिए कप्तान को विकल्प खोजना होगा
- . संजू सैमसन शीर्ष क्रम में ध्रुव जुरेल की ओर जा सकते हैं या फिर टॉम कॉलर कैडमोर को ओपनिंग में उतार सकते हैं.
मध्य क्रम में पराग समेत इन प्लेयर जगह है पक्की
- राजस्थान की टीम मध्य क्रम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगी इसकी वजह यह है कि संजू ज्यादा परिवर्तन करते हैं को केकेआर फेंटा भी लगा सकती है.
- लेकिन सैमसन ऐस नहीं हरगिस नहीं चाहेंगे. उनकी शीर्ष 2 में बने रहने की पूरी कोशिश होगी. इसका फायदा यह होगा कि उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए 1 मौके मिल जाएंगे.
- ऐसे में मध्य क्रम में शानदार लय में चल रहे रियान पराग को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. मुकाबला असम में होगा तो वह यहां के लोकल बॉय है.
- यहां परिस्थिति से अच्छी तरह वाकिफ होंगे. ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी बड़ी पारी खेली जाए. वहीं संजू सैमसन शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल भी अहम कड़ी साबित हो सकते हैं
ट्रेंट बोल्ट पर होगा गेंदबाजी का अधिक दारोमदार
- केकेआर के पास वेंकेटस अय्यर, सुनील नारायण और आंद्र रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है. जो मार मार कर गेंदबाजों का गेंदबाजों के लाइन लेंथ बिगाड़ देंगे.
- ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से बड़ी उम्मीदें होगी कि वह नई बॉल के साथ टीम को अच्छा स्टार्ट दें
- ताकि आवेश खान, संदीप शर्मा पर प्रेशर ना बन सके. बोल्ट की अच्छी बात यह है कि वह नई गेंद के साथ असरदार साबित हुए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में भले ही 13 मैचों में 12 विकेट लिए हो. मगर उन्होंने किफायती बॉलिंग की है.
- उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 8.43 की बेहतरीन इकॉनॉमी से रन दिए हैं.
- जबकि दूसरी ओर स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मां युजवेंद्र चहल संभाल सकते हैं. जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 17 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की रेस में चौथे पायदान पर बने हुए हैं.
RR की केकेआर के खिलाफ संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, टॉम कॉलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.