DC के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी Rajasthan Royals, संजू सैमसन जीत का सिलसिला रखना चाहेंगे बरकरार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajasthan Royals Predicted Playing XI Against DC

22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मुकाबले का वेन्यू 2 दिन पहले बी बदला गया है. पहले ये मैच पहले पुणे में होना था. लेकिन, कोरोना कहर से जूझ रही दिल्ली के खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इसे वानखेड़े में आयोजित कराने का फैसला किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम के 2 खिलाड़ी और 4 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका ट्रीटमेंट जारी है.

इसके बाद भी पिछले मैच में इस फ्रेंचाइजी ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आ रही है और टीम का जोश हाई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना है और प्लेऑफ के लिए एक और कदम बढ़ाना है तो आरआर को बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उनतरा होगा. दिल्ली के खिलाफ क्या हो सकती है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

1. जोस बटलर

Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.. इस सीजन तो उनके बदले तेवर ने विरोधियों के रंग उड़ाकर रख दिए हैं. अब तक 6 मैच खेलते हुए बटलर 2 शतक भी जमा चुके हैं. ऑरेंज कैपधारी जोस बटलर 6 मैच में ही 375 रनों का आंकड़ा छू चुके हैं और अभी तो पूरा सीजन बाकी है. जिस फॉर्म में बटलर हैं उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होगा. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बटलर की जगह पक्की है.

2. देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस सीज़न आईपीएल 2022 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का उदाहरण दे चुके हैं. उन्हें पिछले 3 मुकाबलों में यशस्वी की जगह ओपनिंग का मौका दिया गया है. पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भले ही फ्लॉप रहे थे. लेकिन, इसके बाद उन्होंने कमबैक करने की कोशिश की है. लेकिन, पडिक्कल बार-बार बड़ी पारी खेलने से चूक रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने 24 रन बनाए थे. अभी तक जितना दिखा है ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से उन्हें मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी ज्यादा रास नहीं आई है. उम्मीद है कि दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर वो अपने बल्ले से वही तेवर दिखाएंगे.

3. संजू सैमसन

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का विस्फोटक अंदाज से हर कोई वाकिफ है. उन्हें किसी के पहचान कराने की जरूरत नहीं है. जिस दिन सैमसन का बल्ला चलता है उस दिन विरोधियों की कयामत आ जाती है. उन्होंने कई बार ये साबित भी किया है. पिछले मैच में भी कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 19 गेंद पर 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस समय एक बल्लेबाज के साथ उन पर कप्तानी की भी अहम जिम्मेदारी है जिसे वो बखूबी तरीके से निभा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ भी सैमसन अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

4. करूण नायर

publive-image

पिछले मैच में जिमी नीशम की जगह करूण नायर (Karun Nair) को मौका दिया गया था. इस सीजन पहले प्लेइंग इलेवन में मिले मौके को नायर भुनाने में नाकाम रहे थे. उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे. लेकिन, फिल्डिंग के जरिए जरूर कुछ योगदान दिए थे. कप्तान संजू सैमसन करूण नायर को खुद को साबित करने के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की प्लेइंग इलेवन में दिल्ला के खिलाफ एक और मौका दे सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में करूण ने एक अलग ही छाप छोड़ी है. उम्मीद है कि अगर उन्हें ये मौका मिलता है तो वो इसे भुनाने में कामयाब रहेंगे.

5. शिमरोन हेटमायर

Shimron Hetmyer

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए मुश्किल परिस्थिति में संटकमोचन साबित हो रहे हैं. इस साल पिंक जर्सी उन्हें कुछ ज्यादा ही रास आ रही है. इस सीजन में राजस्थान की जीत में हेटमायर का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कई बार टीम की नइया को पार लगाया है. जिस हिटिंग बल्लेबाजी के लिए हेटमायर जाने जाते हैं अभी तक उन्होंने फैंस को अपना वही अंदाज दिखाया है. अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की शिमरोन खबर ले रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ उनका खेलना तय है.

6. रियान पराग

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पिछले तीन सालों से ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे रियान पराग (Riyan Parag) इस सीजन अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ना बल्लेबाजी में उनका कोई योगदान देखने को मिल रहा है और ना गेंदबाजी में वो कुछ कमाल कर पा रहे हैं. जो टीम के लिए चिंता का कारण बन गया है. इस वजहसे फ्रेंचाइजी को मध्यक्रम में संघर्ष भी करना पड़ रहा है. हालांकि पराग में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन, अभी तक उन्होंने काफी निराश किया है. इसलिए अगर प्लेइंग इलेवन में पराग को बने रहना है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली के खिलाफ उन्हें खुद को भुनाने का अच्छा मौका हो सकता है.

7. रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  काफी लंबे सालों से आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं. उन्हें अनुभव में महारथ हासिल है और यही कारण है कि मेगा ऑक्शन में बिना देरी किए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन पर दांव खेल दिया था. अश्विन अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग वेरिएशन के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं और यही कारण है कि कई बार बल्लेबाज उन्हें सही तरह से जज नहीं कर पाते और विकेट दे बैठते हैं. उन्होंने कैरम बॉल पर काफी मेहनत की है और आईपीएल में इन दिनों इसी की बदौलत वो बल्लेबाजों को बीट कर रहे हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी अश्विन बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी के साथ उन्हें बल्लेबाजी का भी अनुभव है.

8. ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult

पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की वापसी हुई थी और उनका जादू चल नहीं सका था. इस मुकाबले में बोल्ट काफी महंगे साबित हुए थे और बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया था. लेकिन, एक दिन खराब जाने की वजह से उनकी प्रतिभा पर शक नहीं किया जा सकता है. बोल्ट अपनी तेज गति ही नहीं बल्कि चतुराई के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें क्रिकेट का लंबा अनुभव है और इसी सीजन में उन्होंने कुद को साबित भी किया था. इसलिए जाहिर तौर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें जरूर बैक करना चाहेंगे.

9. ओबेद मैकॉय

Obed McCoy

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास ओबेद मैकॉय (Obed McCoy) जैसा तेज गेंदबाज भी है जो डैथ ओवरों में अच्छी से अच्छी बल्लेबाजी यूनिट को तहस-नहस कर सकता है और टीम को जिता सकता है. इसका उदाहरण पिछले ही मैच में केकेआर के खिलाफ देखने को मिला था. ये टीम में उनका पहला ही मौका था जिसे उन्होंने साबित कर दिखाया था. वेस्टइंडीज के ओबेद मैकॉय ने केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था. जो काफी महत्वपूर्ण था. उन्होंने अंतिम ओवर में 2 विकेट तो लिए ही थे साथ ही टीम को जीत भी दिलाई थी. पदार्पण करने वाले मैकॉय को गेंदबाजी में लंबे कद का भी फायदा मिल रहा है. इससे दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं.

10. प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भले ही अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. लेकिन, दिलचस्प बात तो यह है कि वो ऐसे समय में विरोधियों पर भारीपड़ रहे हैं जब टीम को सबसे ज्यादा विकेट की दरकार होती है. कृष्णा अपनी तेज गति के साथ गेंदबाजी में वेरिएशन के लिए भी जाने जाते हैं. जिसका मुजायरा कई बार वो पेश कर चुके हैं. इस समय तेज गेंदबाजी क्रम में वो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अब तक 6 मैच में उन्होंने 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं. इसलिए उन्हें राजस्थान दिल्ला के खिलाफ जरूर उतारना चाहेगी.

11. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

फिरकी के जादूगर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों आईपीएल 2022 में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने पर तुले हुए हैं. पर्पल कैपधारी इस गेंदबाज ने अब तक 6 मैच खेले हैं और इन 6 मुकाबलों में उन्होंने सबसे ज्यादा 17 विकेट अपने नाम किए हैं. अभी इस लिस्ट में उनके आसपास कोई नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का ये गेंदबाज अपनी गुगली के दम पर विरोधियों का काल बन रहा है. पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल तो लिए ही साथ ही हैट्रिक भी पूरी की जो आईपीएल के इतिहास लंबे सालों बाद देखने को मिला है. केकेआर के खिलाफ मिली जीत में उनकी अहम भूमिका रही. ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने के बारे में सोच भी नहीं सकता है.

rajasthan royals Sanju Samson IPL 2022 Obed Mccoy karun nair DC vs RR 2022