SRH के खिलाफ बाहर होंगे रियान पराग, तो अंदर आएगा ये गेंदबाज, ऐसी हो सकती है RR की प्लेइंग-XI
Published - 01 May 2024, 11:59 AM

Table of Contents
SRH vs RR: अपने 9 में से 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 16 प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स 10वां मुकाबला एसआरएच के खिलाफ 2 मई को राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी. कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक सभी 10 टीमों में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है.
एसआरएच के खिलाफ भी होने वाले मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स जीतकर अंक तालिका प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. एसआरएच के खिलाफ मुकाबला काफी अहम हैं. ऐसे में संजू सैमसन अपने इन 11 तूफानी खिलाड़ियों पर एक बार फिर से भरोसा जता सकते हैं.
SRH vs RR: बटलर और जायसवाल करेंगे पारी की शुरुअआत
- लगातार 7 मैच में फ्लॉप होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म को प्राप्त कर लिया है.
- पिछले मुकाबले में भी उनके बल्ले से 24 रन निकले थे. वहीं जोस बटलर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उनके साथ नज़र आएंगे. जोस भी अब तक इस सीज़न कई धमाकेदार पारी खेल चुके हैं.
- बटलर अब तक खेले गए 8 मुकाबले में 53.17 की औसत के साथ 319 रनों को अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं. एसआरएच के खिलाफ भी ये जोड़ी भौकाल काटने के लिए तैयार है.
SRH vs RR: ऐसा होगा मध्यक्रम
- तीसरे नंबर पर खुद संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करेंगे. वे भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में संजू ने 33 गेंद में 71 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
- नंबर 4 पर रियान पराग मोर्चा संभालेंगे. पराग अब तक 2 अर्धशतक जमा चुके हैं. इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और रॉवमैन पॉवेल फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे.
- जुरेल ने पिछले ही मुकाबले में 34 गेंद में 54 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि पॉवेल और हेटमायर नीचले क्रम में अक्रामक बल्लेबाज़ी कर राजस्थान की मुश्किलें कम कर रहे हैं.
SRH vs RR: गेंदबाज़ी विभाग में भी नहीं होगा बदलाव
- राजस्थान के गेंदबाज़ अब तक सभी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखे हैं. आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल स्पिन गेंदबाज़ के रूप में अंतिम एकादश में शामिल होंगे.
- चहल शानदार फॉर्म में हैं और 9 मैच में 13 विकेट झटक चुके हैं. तेज़ गेंदबाज़ के रूप में ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप शर्मा अंतिम एकादश में शामिल होंगे. बोल्ट शुरुआती सफलता दिला रहे हैं और 9 मैच में 10 विकेट झटक चुके हैं.
- जबकि संदीप और आवेश डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. आवेश ने अब तक 9 मैच में 9 विकेट, जबकि संदीप ने 4 मैच में 8 विकेट चटकाएं हैं.
एसआरएच के खिलाफ आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल (रियान पराग इंपैक्ट खिलाड़ी)