SRH के खिलाफ करो या मरो मैच में संजू सैमसन इस कमजोरी कड़ी को करेंगे बाहर, ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
SRH vs RR: SRH के खिलाफ करो या मरो मैच में संजू सैमसन इस कमजोरी कड़ी को करेंगे बाहर, ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग-XI

SRH vs RR: ऐलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 4 विकेट से रौंद कर राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद है. रॉयल्स को फाइनल में प्रवेश करने के लिए क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है. ऑरेंज आर्मी के खिलाफ मुकाबला शुक्रवार 24 मई को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन इन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.

SRH vs RR: सलामी जोड़ी में नहीं होगा बदलाव!

  • मुकाबला करो या मरो का है. ऐसे में कप्तान संजू सैमसन सलामी जोड़ी में बदलाव करने का जोखिम नहीं उठाएंगे. इस लिहाज़ से वह यशस्वी जायसवाल के अलावा टॉम कोल्हर को मोर्चा संभालने का जिम्मा देंगे.
  • बटलर की गैरमौजूदगी में कोहलर को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका दिया जा रहा है. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में कोहलर ने खासा निराश किया. उन्होंने 15 गेंद में 20 रन बनाए थे.
  • वहीं जायसवाल ने 30 गेंद में 45 रन जड़े थे. हलाांकि सीज़न अब तक जायसवाल 15 मैच में 30.23 की औसत के साथ 393 रनों को अपने नाम किया है.

SRH vs RR: मज़बूत है मध्यक्रम

  • राजस्थान के पास मध्यक्रम में कई बड़े बल्लेबाज़ मौजूद है, जो इस सीज़न शानदार लय में है. कप्तान संजू सैमसन नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे, जिन्होंने इस सीज़न 15 मैच में 521 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा रियान पराग भी शानदार फॉर्म में है. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी राजस्थान के लिए मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंद में 36 रन बनाए थे.
  • सीज़न में वे अब तक 15 मैच की 13 पारी में 56.70 की शानदार औसत के साथ 567 रन बना चुके हैं.
  • वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल का पत्ता साफ हो सकता है. जुरेल अपनी 4 पारियों में खासा प्रभावित नहीं कर सके, जबकि उनके पास रन बनाने का भरपूर मौका था.
  • उनकी आखिरी 4 पारी 1,28,0 और 8 रन है. उनकी जगह पर शुभम दुबे को मौका मिल सकता है. उनके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल के कंधो पर अहम ज़िम्मेदारी होगी.

बोल्ट और संदीप के कंधो पर ज़िम्मेदारी

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल मोर्चा संभालेंगे.
  • चहल इस सीज़न 14 मैच में 18 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप शर्मा मुख्य हिस्सा होंगे.
  • आवेश खान ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट भी झटका था. जबकि संदीप 10 मैच में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट झटक चुके हैं.

SRH vs RR: एसआरएच के खिलाफ आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी

Sanju Samson SRH vs RR RR vs SRH IPL 2024