KKR को रौदने के लिए संजू सैमसन इन 2 दिग्गजों को देंगे एंट्री, इस प्लेइंग-XI से बने रह सकते हैं नंबर-1

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KKR vs RR: KKR को रौदने के लिए संजू सैमसन इन 2 दिग्गजों को देंगे एंट्री, इस प्लेइंग-XI से बने रह सकते हैं नंबर-1

KKR vs RR: आईपीएल 2024 में अब तक 6 मैच में शानदार खेल दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स अपना 7वां मुकाबला मंगलवार 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

हालांकि केकेआर के खिलाफ भी होने वाले मुकाबले को राजस्थान अपने नाम कर अंक तालिका में बादशाहत को कायम रखना चाहेगी. फिलहाल आरआर 10 अंक के साथ अंक तालिका में नंबर 1 पर है. केकेआर के खिलाफ राजस्थान अपने इन 11 खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर सकती है.

 KKR vs RR: जायसवाल और बटलर पारी की कर सकते हैं शुरुआत

  • राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर संभाल सकते हैं. हालांकि बटलर चोट के कारण पिछले मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे.
  • लेकिन केकेआर के खिलाफ उनकी वापसी की संभावनएं अधिक है. वहीं उनके अलावा जायसवाल भी सलामी बल्लेबाज़ा की भूमिका में होंगे. उन्होंने भी पिछले मुकाबले 28 गेंद में 39 रनों की पारी खेली थी.

 KKR vs RR: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • नंबर 3 पर खुद संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने के लिए उतक सकते हैं. संजू का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब बोल रहा है. वे अब तक 3 अर्धशतक जमा चुके हैं.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर रियान पराग को मौका मिलने की उम्मीद है. उन्होंने पिछले मुकाबले में 18 गेंद में 23 रन बनाए थे. वहीं नंबर 5 पर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. इसके अलावा जुरेल ने 11 गेंद में 6 रनों की पारी खेली थी.
  • वहीं नंबर 7 पर शिमरोन हेटमायर मोर्चा संभालेंगे. जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 10 गेंद में 27 रन बनाकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई थी. फीनिशर की भूमिका में रोवमैन पॉवेल पर भी संजू सैमसम भरोसा जता सकते हैं.

 KKR vs RR: ऐसा होगा गेंदबाज़ी विभाग!

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा युज़वेंद्र चहल संभालेंगे. जो अब तक खेले गए 6 मुकाबले में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. आर अश्विन अगर  केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में फिट हो जाते हैं तो उन्हें मौका दिया जाएगा और केशव महाराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
  • महाराज को अश्विन की गैरमौजूदगी में अंतिम एकादश में शामिल किया गया था. तेज़ गेंदबाज़ के रूप में ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और कुलदीप सेन को मौका मिल सकता है.
  • तीनों ही गेंदबाज़ आईपीएल 2024 में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. आवेश खान ने पिछले मुकाबले में 2 विकेट अपने नाम किया था. जबकि कुलदीप और बोल्ट को 1-1 सफलता हाथ लगी थी.

केकेआर के खिलाफ आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल. (यशस्वी जायसवाल इंपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर

Sanju Samson RR vs KKR KKR vs RR IPL 2024