Rajasthan Royals: आईपीएल 2022 का कारवां बेहद दिलचस्प अंदाज में आगे बढ़ रहा है, मौजूदा सीजन की लीग के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। लिहाजा अब हर मैच में रोमांच अपने चरम पर है, अब 2 मई को 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एक दूसरे के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरने वाली है. ये दूसरा मौका है जब इस साल दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है.
इस साल हुई पहली मुलाकात में राजस्थान ने कोलकाता को रोमांचक अंदाज में 7 रनों से मात दी थी। इसी मुकाबले में युजवेन्द्र चहल ने सीजन की पहली हैट्रिक ली थी. बहरहाल बात की जाए 2 मई को होने वाले मुकाबले की तो दोनों ही टीमें अबकी बार अपना पिछला मैच हारकर पहुंची है. पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो राजस्थान दूसरे नंबर पर है तो वहीं केकेआर 8वें स्थान पर मौजूद है. आइए जानते हैं कोलकाता को चुनौती देने के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) किस प्लेइंग एलेवन के साथ उतरने वाली है.
1. जोस बटलर
आईपीएल 2022 का पहला शतक लगाने वाले जोस बटलर गजब फॉर्म में चल रहे हैं। अब तक 9 मैच खेलते हुए बटलर 3 शतक भी जमा चुके हैं। ऑरेंज कैप धारी जोस बटलर आधे सीजन के बाद ही 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं और अभी तो पूरा सीजन बाकी है. जिस फॉर्म में बटलर हैं उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बटलर की जगह पक्की है। हालांकि वे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन Rajasthan Royals के मौजूदा टीम के बैलेंस के मुताबिक जॉस ओपनिंग ही करेंगे.
2. देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस सीज़न आईपीएल 2022 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का उदाहरण दे चुके हैं। उन्हें पहले 4 मुकाबलों के बाद यशस्वी की जगह ओपनिंग का मौका दिया गया है। पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भले ही फ्लॉप रहे थे.
लेकिन, इसके बाद उन्होंने कमबैक करने की कोशिश की है। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने आईपीएल 2022 में अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा है। ऐसे में उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से बैंगलोर के खिलाफ एक बार फिर वो अपने बल्ले से वही तेवर दिखाएंगे।
3. संजू सैमसन
Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन इस टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बतौर कप्तान कई बड़ी पारियां खेली हैं. इसलिए टीम ने इन्हें 15वें सीजन के लिए रिटेन किया। इस खिलाड़ी पर टीम को सबसे ज्यादा भरोसा है. संजू सैमसन ने हमेशा राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम योगदान दिया है. आईपीएल 2022 के पहले मैच में उन्होंने फिफ्टी जमाई थी, इसके अलावा बात की जाए पिछले मैच की तो संजू ने 7 गेंदों में 16 रन बनाए थे.
4. शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर अभी तक आईपीएल 2022 में हुए दोनों मैचों में Rajasthan Royals के लिए निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ विपरीत परिस्थिति में खेली गई पारी उनके कौशल का सबूत देती है, जहां एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने टीम के लिए मैच जितवाने वाले रन बोर्ड पर लगा दिए थे. इस सीजन हेटमायर बटलर के बाद राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है, ऐसे में उनको प्लेइंग एलेवन से बाहर कतई नहीं किया जा सकता है.
5. जेम्स नीशम
न्यूज़ीलैंड के घातक ऑलराउंडर जेम्स नीशम इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जुड़े हुए हैं. यह अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाजीऔर गेंदबाजी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. इन्होंने न्यूज़ीलैंड को कई बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैच जितवाया है. वहीं इस सीज़न इनको गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने का मौका भी मिला था लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि पिछले मुकाबले में डेरिल मिशेल के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इनको एक बार फिर मौका दे सकती है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है.
6. रियान प्रयाग
आईपीएल में पिछले कई साल से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रतिन्धित्व कर रहे युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रियान पराग भी टीम की अहम कड़ी बन गए हैं. इन्होंने आरआर के मैनेजमेंट को अपनी स्किल्स से काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. जिसके चलते रियान हर मैच में खेलते हुए नज़र आते हैं.
आरसीबी के खिलाफ जब रॉयल्स का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था, तो रियान पराग ही थे जिन्होंने 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जिसके चलते उन्हें “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का खिताब भी मिला था. ऐसे में पराग केकेआर के खिलाफ एक्शन में ज़रूर नज़र आएंगे.
7. रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अश्विन को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है. इन्होंने इस सीज़न भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया है. साथ ही इस सीज़न यह बल्ले से भी अच्छा दमखम दिखा रहे हैं. अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, इनको टीम से ड्रॉप करने की गलती राजस्थान बिलकुल नहीं करेगी.
8. ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले न्यूज़ीलैंड के घातक तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने हर सीज़न की तरह इस सीज़न भी अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाजो की हालत खराब की है. सनराइज़र्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद अब इस सीज़न बोल्ट राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल रहे हैं. ट्रेंट आरआर के लिए लगातार पॉवरप्ले में विकेट चटकाते हुए नज़र आ रहे हैं और साथ ही डेथ में भी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. यह आरआर के गेंदबाजी यूनिट के प्रमुख गेंदबाज़ हैं और इनका कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी खेलना तय है.
9. कुलदीप सेन
डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले 25 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल रहे हैं. आरआर ने इनको लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दिया था, जिसमें इन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था. इन्होंने आखिरी ओवर में विश्व के नंबर वन फिनिशर मार्कस स्टोइनिस के सामने 15 रन डिफेंड किए थे. वहीं आरसीबी के खिलाफ 3.3 ओवर के स्पेल में महज़ 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. कुलदीप अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं.
10. प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2022 में अपनी नई फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए अपनी गेंदबाजी से कहर ढाते हुए नज़र आ रहे हैं. यह आरआर के बॉलिंग यूनिट में ट्रेंट बोल्ट के जोड़ीदार हैं. इन्होंने पिछले 2 मुकाबलों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं और साथ ही अच्छी इकॉनमी रेट से भी गेंदबाज़ी की है. यह अपनी गेंदबाज़ी से इस सीज़न आग उगलते हुए नज़र आ रहे हैं. एमआई के खिलाफ भी इनसे फैंस को काफी उम्मीदें होंगी.
11. युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि इस सीज़न यूज़ी को आरआर की जर्सी काफी रास भी आ रही है. ऐसा कहा जा सकता है कि यह चहल का अब तक का बेस्ट आईपीएल सीज़न रहा है. क्योंकि चहल ने इस सीज़न अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 7.09 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से 19 विकेट अपने नाम किए हैं. जोकि वाकई शानदार है. साथ ही इन्होंने इस सीज़न केकेआर के खिलाफ हैटट्रिक भी ली थी.