पान बेचने वाले के बेटे की IPL 2024 ऑक्शन में खुली किस्मत, हुई छप्परफाड़ कमाई, करोड़ों लुटाकर इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

Published - 20 Dec 2023, 09:04 AM

rajasthan royals pan seller son shubham dubey for 5.80 crore in ipl 2024 auction

IPL 2024: आईपीएल 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को दुबई में हुई। इस नीलामी में आईपीएल के काफी सारे रिकार्ड टूटे। नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने जमकर पैसे बटोरे। इसके साथ ही कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अच्छी रकम मिली है। ऐसे ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। इस खिलाड़ी पर राजस्थान ने जमकर बोली (IPL 2024) लगाते हुए पैसों कि बारिश कि। इस अनजान खिलाड़ी पर इतने पैसों लूटाने के बाद वह सुर्खियों में है। आइए पहले आपको बताते है कोन ये खिलाड़ी..

IPL 2024 में पान बेचने वाले के बेटे पर हुई करोड़ों की बारिश

Shubham Dubey

दरअसल यह जिस खिलाड़ी कि बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि शुभम दुबे है । शुभम को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)नीलामी में उनकी मूल कीमत से 29 गुना अधिक कीमत पर खरीदा। शुभम की मूल कीमत 20 लाख रुपये थी । राजस्थान ने उन्हें 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा । इसके बाद से ही दुबे कि किस्मत चमक गई है। इसके बाद वह अब सुर्खियों में आ गए । राजस्थान रॉयल्स ने भी शुभम का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया ।

खुशियों में डूबा परिवार

Shubham Dubey

शुभम और उनका परिवार तो खुशियों के समुंदर में डूबे हुए हैं । उनके पास बोलने के लिए लफ्ज तक नहीं हैं उनके परिवार की इतनी बड़ी खुशी इससे पहले कभी नहीं मिली । इंडियन एक्सप्रेस बात करते हुए दुबे ने कहा,

''यह सब अविश्वसनीय है । मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया । इसलिए मैं आईपीएल 2024 (IPL 2024)नीलामी में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझे इतने पैसे मिलने की उम्मीद नहीं थी। जब हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, तब सुदीप सर ने मेरी बहुत मदद की। उनकी मदद के बिना मैं अपने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर पाता।"

कौन हैं शुभम दुबे?

महाराष्ट्र के यवतमाल में जन्मे शुबम दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो निचले मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। करीब 10 साल पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी । पिता नागपुर शहर में पान का ठेला लगाते थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली के सात मैचों में 187.28 के स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए । उन्होंने बंगाल के खिलाफ विदर्भ की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की । उन्होंने 13 गेंद शेष रहते ही रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर लिया। पांचवें नंबर पर एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में आते हुए, उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए ।

ये भी पढ़ें: क्या CSK टीम में जा रहे हैं रोहित शर्मा? खुद चेन्नई के CEO ने बयान देकर किया बड़ा खुलासा

Tagged:

IPL 2024 rajasthan royals IPL 2024 Auction Shubham Dubey
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर