IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाईजी की नई टीम आई सामने, 30 से ज्यादा उम्र वाले इन 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 04 Jul 2025, 12:48 PM | Updated - 04 Jul 2025, 12:58 PM

Rajasthan Royals , barbados royals, cpl 2025  , Caribbean Premier League

Rajasthan Royals: IPL 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस टीम ने फ्लॉप खेल दिखाया. इसके फ्लॉप होने की वजह कई खिलाड़ियों का चोटिल होना भी रहा. यही वजह रही कि राजस्थान हालिया सीजन में टूर्नामेंट में 9वें स्थान पर रहा है. अब इतने खराब खेल के बाद यह टीम (Rajasthan Royals) अगले सीजन में बदलाव जरूर करेगी. लेकिन उससे पहले टीम मैनेजमेंट ने स्क्वॉड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. क्या है मामला, आइए जानते हैं

Rajasthan Royals की टीम ने किए बदलाव

 Rajasthan Royals , barbados royals, cpl 2025 , Caribbean Premier League

दरअसल, आईपीएल की तर्ज पर दुनिया में कई टी20 फ्रेंचाइजी लीग खेली जाती हैं. इनमें सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग भी शामिल है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज में होने वाली इस लीग में राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले की एक टीम भी है, जिसका नाम बारबांडोज रॉयल्स है.

यानी आसान शब्दों में कहें तो यह टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की सिस्टर फ्रेंचाइजी है. अब लीग की बात करें तो इस लीग का नया सीजन 15 अगस्त यानी अगले महीने से शुरू हो रहा है, जो 22 सितंबर तक चलने वाला है।

Rajasthan Royals: बारबाडोस की टीम में 30 साल से ज्यादा उम्र के चार खिलाड़ी शामिल

इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मालिकाना हक वाली बारबाडोस की कप्तानी रोवन पॉवेल के कंधों पर है. अगर इस लीग में रोवन पॉवेल के ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह काफी शानदार रहे हैं. उन्होंने 94 मैचों में 1688 रन बनाए हैं.

उनका औसत 24.82 और स्ट्राइक रेट 128.46 है.उनके अलावा अगर इस टीम में 30 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की बात करें तो 32 साल के क्विंटन डी कॉक भी शामिल हैं. उन्होंने 12 मैचों में 77 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए, जिसके साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे.

रहकीम कॉर्नवाल और डेविड मिलर को मौका

इसके अलावा क्रिकेट के सबसे भारी भरकम खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले 32 वर्षीय रहकीम कॉर्नवाल भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)की बारबाडोस टीम के साथ हैं. उन्होंने 9 मैचों की 7 पारियों में 58 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 100.00 रहा.

बेशक उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही. उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लिए और सिर्फ 16 रन (5/16) दिए. डेविड मिलर भी टीम में शामिल हैं. उन्होंने पिछले सीजन में इस टीम के लिए 10 मैचों में कुल 268 रन बनाए थे. उनका औसत 24 और स्ट्राइक रेट 124 है.

सीपीएल 2025 बारबाडोस रॉयल्स की पूरी टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, रिवाल्डो क्लार्क (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एलिक अथानाज़, शमर ब्रूक्स, कदीम एलेने, केविन विकम, नवीन उल हक, ओबेद मैककॉय, केशव महाराज, जोमेल वारिकन, महेश थीक्षाना, रेमन सिमंड्स, इसाई थॉर्न, नाथन सीली, रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, नईम यंग, ​​डुनिथ वेललेज

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 मैच शेड्यूल

मैच नं.टीमेंतारीखसमय (आईएसटी)कार्यक्रम का स्थान
1सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स15 अगस्त4:30 प्रातःवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, सेंट किट्स
2सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स16 अगस्त4:30 प्रातःवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, सेंट किट्स
3एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स17 अगस्त4:30 प्रातःसर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
4सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स17 अगस्त8:30 बजे सायंवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, सेंट किट्स
5एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स18 अगस्त4:30 प्रातःसर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
6सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स20 अगस्त4:30 प्रातःवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, सेंट किट्स
7एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स21 अगस्त4:30 प्रातःसर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
8सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स22 अगस्त4:30 प्रातःवार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, सेंट किट्स
9एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स23 अगस्त4:30 प्रातःसर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
10सेंट लूसिया किंग्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स24 अगस्त4:30 प्रातःडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया
11एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स24 अगस्त8:30 बजे सायंसर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
12सेंट लूसिया किंग्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स25 अगस्त4:30 प्रातःडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया
13सेंट लूसिया किंग्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स27 अगस्त4:30 प्रातःडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया
14ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स28 अगस्त4:30 प्रातःटीबीडी, त्रिनिदाद
15सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स29 अगस्त4:30 प्रातःडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया
16ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स30 अगस्त4:30 प्रातःटीबीडी, त्रिनिदाद
17ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स31 अगस्त4:30 प्रातःटीबीडी, त्रिनिदाद
18सेंट लूसिया किंग्स बनाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स31 अगस्त8:30 बजे सायंडैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया
19ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स2 सितंबर4:30 प्रातःटीबीडी, त्रिनिदाद
20ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स5 सितंबर4:30 प्रातःटीबीडी, त्रिनिदाद
21बारबाडोस रॉयल्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स5 सितंबर4:30 प्रातःकेंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
22बारबाडोस रॉयल्स बनाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स6 सितंबर4:30 प्रातःकेंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
23गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स7 सितंबर4:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
24बारबाडोस रॉयल्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स7 सितंबर8:30 बजे सायंकेंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
25गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स8 सितंबर4:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
26गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स11 सितंबर4:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
27बारबाडोस रॉयल्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स12 सितंबर4:30 प्रातःकेंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
28बारबाडोस रॉयल्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स13 सितंबर4:30 प्रातःकेंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
29गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स13 सितंबर8:30 बजे सायंप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
30गुयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स15 सितंबर4:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
31एलिमिनेटर (तीसरा बनाम चौथा)17 सितंबर5:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
32क्वालीफायर 1 (पहला बनाम दूसरा)18 सितंबर5:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
33क्वालीफायर 2 (हारने वाला Q1 बनाम विजेता एलिमिनेटर)20 सितंबर5:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
34अंतिम22 सितंबर5:30 प्रातःप्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

Tagged:

rajasthan royals Barbados Royals Caribbean Premier League CPL 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर