संजू सैमसन के लिए जय शाह से भिड़ गए RR के मालिक, तो तिलमिलाए BCCI सचिव को लगी मिर्ची, वजह आई सामने

author-image
Nishant Kumar
New Update
rajasthan-royals-owner-manoj-badale-heated-argument-with-jay-shah-because-of-sanju-samson

Sanju Samson: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी को लेकर 31 जुलाई को मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में एक बैठक हुई। इस मीटिंग में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी और आईपीएल टीम के मालिक शामिल हुए, जहां उनके बीच खिलाड़ियों के रिटेन्शन संख्या, इम्पैक्ट नियमों और आरटीएम समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और एक आईपीएल टीम आरआर के मालिक के बीच तीखी बहस हुई, जिसकी वजह संजू सैमसन (Sanju Samson) बने।

RR टीम के मालिक की Jay Shah से हुई बहस

  • दरअसल, बैठक में जय शाह (Jay Shah) की राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले से बहस हो गई।
  • सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बैठक के दौरान शाह और राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज ने बैठक में अपनी टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर मुद्दा उठाया।
  • इस बैठक में मनोज बडाले ने 'संजू सैमसन के लिए न्याय' का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया, जो बोर्ड सचिव को पसंद नहीं आया।

Sanju Samson को लेकर राजस्थान के मालिक की सचिव से भिड़ंत

  • यही वजह थी कि मीटिंग में जय शाह और मनोज बडाले के बीच बहस हुई। मालूम हो कि इस समय सोशल मीडिया पर एक हैशटैग शुरू हुआ है, जिसमें हर कोई संजू के लिए न्याय की मांग कर रहा है।
  • दरअसल, संजू को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में चुना गया था। लेकिन वह दोनों ही मैचों में शून्य पर आउट हो गए।
  • इसके बाद केरल के खिलाड़ी को लेकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए। पहले वालों का मानना ​​है कि संजू को अब समझ आ गया है कि उन्हें मौका क्यों नहीं मिलता।
  • वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की वजह से संजू रन नहीं बना पा रहे हैं।

चयनित न होने को लेकर संजू का नाम चर्चा में रहता

  • आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) अक्सर टीम इंडिया में चयन न होने को लेकर चर्चा में रहते हैं।
  • लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है। उसमें उनका प्रदर्शन खराब रहता है।
  • हालांकि, संजू बेहतर प्रदर्शन तभी दिखा सकते हैं, जब उन्हें लगातार मौके मिलें।
  • जानकारी के लिए बता दें कि संजू ने 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें मौके मिलने की चर्चा 2020 से शुरू हुई।
  • उसके बाद भी उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं। यही वजह है कि इतने सालों तक डेब्यू करने के बाद भी वे अब तक कुछ ही मैच खेल पाए हैं।
  • सैमसन सिर्फ 30 टी20 मैच ही खेल पाए हैं। अपने टी20 करियर में उन्होंने 30 मैचों में 444 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारी हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक बदला टीम इंडिया का कप्तान, गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन

bcci rajasthan royals Sanju Samson jay shah IPL 2025