IPL 2021: 3 ऑलराउंडर जो बेन स्टोक्स की जगह राजस्थान रॉयल्स में हो सकते हैं शामिल

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स का स्टार क्रिकेटर आईपीएल बीच में छोड़कर लौटा घर, जानिए कारण

आईपीएल (IPL) के अनुभवी और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुख्य हिस्सा बेन स्टोक्स अब इस सीजन के और मैच नहीं खेलेंगे. जी हां हम सही कह रहे हैं. दरअसल आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान  आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. जिस वजह से वो अब आगे के मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

राजस्थान की टीम ने किया था कन्फर्म

पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब की पारी के 10 वें ओवर में क्रिस गेल का विकेट लेने की कोशिश करते समय उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. उनके सीजन में आगे ना खेल पाए को राजस्थान ने कन्फर्म भी किया था. ऐसे सवाल ये उठता है कि उनकी भरपाई कौन करेगा. इस लेख में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे जो स्टोक्स की जगह ले सकते हैं.

1. थिसारा परेरा (Thisara Perera)

Thisara Perera)

श्रीलंका के आलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा स्टोक्स की जगह लेने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं. हाल में उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे. किसी भी प्रारूप में ऐसा करने वाले वो पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने. उस मैच में परेरा ने 13 गेंदों में 52 रन बनाए थे. लिस्ट ए क्रिकेट में श्रीलंका का यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था. परेरा पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. अपने 37 आईपीएल मैचों में उन्होंने 31 विकेट लेने के साथ ही 422 रन बनाए हैं.

2. लुईस ग्रेगरी (Lewis Gregory)

Lewis Gregory Ben Stokes

इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी लुईस ग्रेगरी ने 2019 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी. वैसे तो अभी तक उन्होंने सिर्फ 8 मैच ही खले हैं. लेकिन, और मौके मिलने पर वो बेहतर कर सकते हैं. उनके लिस्ट ए मैचों पर नजर डाली जाए तो 76 मैचों में 106 विकेट लेने के साथ ही 1206 रन भी उनके नाम दर्ज हैं. यही नहीं घरेलू टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अभी तक 129 मैचों में 118 विकेटों के साथ ही लगभग 1700 रन वो बना चुके हैं.

3. एंडिले फेहलुकवायो (Andile Phehlukwayo)

Andile Phehlukwayo

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आलराउंडर खिलाड़ी एंडिले फेहलुकवायो भी बेन स्टोक्स का उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं. 25 वर्षीय यह खिलाड़ी 2016 में ही अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर चुका है. ऐसे में दबाव भरे माहौल को अच्छे से झेल सकता है. अपने 32 टी20 मैचों में 38 विकेट लेने के साथ ही 115 रन भी उनके नाम हैं. यही नहीं घरेलू टी20 मैचों में भी उनके नाम 80 विकेट दर्ज हैं.

बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स थिसारा परेरा आईपीएल 2021