जोफ्रा आर्चर के बाद राजस्थान रॉयल्स को लगा दूसरा झटका, ओपनिंग मैच मिस कर सकता है स्टार पेसर

Published - 03 Apr 2021, 07:50 AM

Rajasthan royals

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंजरी के चलते सीजन के शुरुआती चरण के मैचों को मिस करना लगभग तय ही हो गया है। मगर अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टीम के दूसरे स्टार तेज गेंदबाज मुश्तफिजुर रहमान भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

पहले मैच में नहीं शामिल हो सकेंगे मुश्तफिजुर रहमान

rajasthan royals

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के शुरुआती चरण के मैचों को मिस करना लगभग तय ही है। इस बीच अब खबर आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को दूसरा झटका बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुश्तफिजुर रहमान के रूप में लगा है। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी उपलब्ध नहीं होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहमान न्यूजीलैंड दौरे से 4 अप्रैल को बांग्लादेश लौटेंगे।

अगर वे अपने देश पहुंचने के अगले दिन भी भारत आते हैं तो भी उनको एक सप्ताह के अनिवार्य क्वारेंटाइन पीरियड से गुजरना होगा, जिसके चलते वह पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। बता दें, आईपीएल 2021 में राजस्थान ने 1 करोड़ की बेस प्राइज पर रहमान को खरीदकर टीम में शामिल किया था।

12 अप्रैल को खेला जाएगा पहला मैच

rajasthan royals

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होगी। टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ) की टीम अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

बताते चलें, राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंजरी राजस्थान के लिए सिर दर्दी बन चुकी है। ये स्टार तेज गेंदबाज अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुआ है, जिसके चलते वह शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। वहीं इस बार टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में होगी और राजस्थान के फैंस के अपने नए कप्तान से काफी उम्मीदें होंगी।

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स